Pariksha Pe Charcha 2024 Registration: हर साल बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के स्टूडेंट्स से मुखातिब होते हैं. वह 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रेम के तहत स्टूडेंट्स को कई महत्वपूर्ण सीख देने के साथ ही उन्हें तनाव मुक्त रहने और परीक्षा के डर को खुद पर हावी न होने देने के टिप्स देते हैं.
इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले आयोजित होने 'परीक्षा पे चर्चा' (PPC 2024) के सातवें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक जो इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों के बीच बातचीत होती है और पीएम मोदी से मिलने और बात करने का मौका मिलता है. परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही पीपीसी 2024 के आयोजन की तारीख की घोषणा जाएगी.
छात्र पीएम से पूछ सकते हैं प्रश्न
कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्र कार्यक्रम में दो तरीकों से भाग ले सकते हैं- छात्र (स्वयं भागीदारी) और शिक्षक लॉगिन के माध्यम से भागीदारी कर सकते हैं. इस दौरान छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में अपने सवाल भी पीएम को भेज सकते हैं. बच्चों के पेरेंट्स और शिक्षक भी विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन की गई ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लेकर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं.
एग्जाम वॉरियर्स मिशन
परीक्षा पे चर्चा स्कूली छात्रों के लिए चलाए जा रहे एख बड़े आंदोलन 'एग्जाम वॉरियर्स' का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व प्रधान मंत्री मोदी ने युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाने के लिए किया है. कार्यक्रम में पीएम बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं को तनाव मुक्त तरीके से पास करने के टिप्स स्टूडेंट्स से साझा करते हैं. वहीं, MyGov पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी.