trendingNow12868643
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CBSE 10th Compartment Result: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट में हो गए फेल? दोबारा पास होने का मौका कैसे मिलेगा; जानें प्लान

CBSE 10th Compartment Exam 2025 Result: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज यानी मंगलवार को जारी कर दिए हैं. वहीं, अगर आप इस परीक्षा में भी फेल हो गए हो तो अब आपको आगे क्या करना है इस खबर में पढ़ें.  

AI
AI
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 06, 2025, 04:16 PM IST
Share

Failed in CBSE Class 10th Compartment Exam: सीबीएसई बोर्ड ने 5 अगस्त को 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आप इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 

कितने बच्चे हुए कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल?
हालांकि, ऐसे कई छात्र होंगे जो कंपार्टमेंट परीक्षा में भी पास नहीं हो पाए होंगे. सीबीएसई की ओर से जारी डेटा के मुताबिक कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए कुल 1,43,648 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,38,898 छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, रिजल्ट सिर्फ 48.68 प्रतिशत था. बता दें, इस साल 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 1,38,898 छात्रों में सिर्फ 67,620 स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं. यानी की 71,278 बच्चे फिर से फेल हो गए हैं. 

CBSE Class 10th Compartment Result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, cbse.gov.in पर ऐसे करें चेक

ना लें टेंशन
ऐसे में इन छात्रों को परेशान होने की जरुरत नहीं है. नीचे हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपकी टेंशन को दूर कर सकते हैं. हालांकि, इन ऑप्शन में आपको चुनना होगा कि आपके लिए क्या सही और क्या नहीं. बिना जल्दबाजी के आप आगे के लिए अपनी चीजों को तय करें या फिर अपने माता-पिता और टीचर की मदद जरूर लें. 

1. आप CBSE से दोबारा परीक्षा दे सकते हैं- आप प्राइवेट कैंडिडेट बनकर इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरकर दोबारा इस परीक्षा को दे सकते हैं. अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको फिर से नई मार्कशीट मिलेगी. इसके लिए नंवबर या फिर दिसंबर तक फॉर्म आते हैं.  

2. NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग)- आप चाहे तो NIOS, जो कि एक दूसरी बोर्ड है और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. आप इससे भी अपनी 10वीं की पढ़ाई पूरी करके रिजल्ट हासिल कर सकते है. 10वीं के बाद आप इस बोर्ड से  11वीं-12वीं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.   

Note: अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं या फिर अपने स्कूल में इसके लिए सारी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.

Read More
{}{}