trendingNow12823062
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

टीवी के मशहूर अभिनेता की बेटी के 12वीं में आए 97% मार्क्स, लेकिन एक्टर के नंबर हैरान कर देंगे

Ram Kapoor: टीवी के मशहूर कलाकार राम कपूर की बेटी ने ICSE बोर्ड में कमाल का प्रदर्शन किया है. लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहकर उन्होंने 12वीं में 97% अंक हासिल किए हैं.   

टीवी के मशहूर अभिनेता की बेटी के 12वीं में आए 97% मार्क्स, लेकिन एक्टर के नंबर हैरान कर देंगे
Deepa Mishra|Updated: Jul 01, 2025, 10:27 PM IST
Share

Actor Ram Kapoor: टीवी के मशहूर अभिनेता और कलाकार राम कपूर (Ram Kapoor) टीवी, फिल्मों के साथ ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुके हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ रिलीज हुई, जो चर्चाओं का विषय बनी हुई थी. अपनी वेब सीरीज के अलावा राम कपूर इन दिनों एक और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, राम कपूर की बेटी ने उनका नाम रोशन किया है. उनकी बेटी सिया कपूर ने 12वीं बोर्ड में कमाल का प्रदर्शन किया है. सिया ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड की परीक्षा में 97% मार्क्स स्कोर किए हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनका बल्कि, उनके पिता और पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. अब वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए सोच रही है.  

कोलंबिया यूनिवर्सिटी 
दरअसल, हाल ही में राम कपूर फराह खान के घर गए हुए थे. बता दें, फराह खान एक प्रसिद्ध भारतीय कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक हैं. उस दौरान फराह खान ने एक व्लॉग बनाया था, जिसका वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया. उस यूट्यूब वीडियो में राम कपूर और फराह खान आपस में मजेदार बातें करते नजर आए. उसी दौरान राम कपूर ने अपनी बेटी के बारे में जिक्र करते हुए बहुत ही गर्व के साथ बताया कि उनकी बेटी ने बोर्ड की परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन किया है. वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के बाद अब कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई का प्लान कर रही हैं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बनें? जानें यहां स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस, योग्यता और सैलरी

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर 
जानकारी के लिए बता दें, राम कपूर टेलीविजन के एक लोकप्रिय चेहरा है, जो 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी बेहतरीन अभिनय के जरिए घर-घर में पहचान बना चुके हैं. कई पॉपुलर टीवी शो के साथ राम कपूर ने कई फिल्मों में भी काम किए है. जैसे- स्टूडेंट ऑफ द ईयर", "हमशक्ल", उड़ान, आदि. जहां एक ओर उनकी बेटी पढ़ने-लिखने में इतनी होशियार है. वहीं, दूसरी ओर राम कपूर खुद अपनी बेटी के मार्क्स को देख हैरान रह गए थे. उन्होंने फरा खान के वीडियो में कहा कि मुझे बोर्ड में सिर्फ 47% अंक आए थे, ये मेरी बेटी कैसे हो सकती है. बता दें, राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर है और उनके दो बच्चे अक्स और सिया कपूर हैं. 

ये हैं देश के इकलौते IAS, जिन्होंने पैरालंपिक मेडल के साथ जीता अर्जुन पुरस्कार

Read More
{}{}