trendingNow12861054
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UGC NET 2025: पापा पुजारी, मां मजदूर; 3 बहनों ने एक साथ पहले अटेंप्ट में क्रैक किया UGC NET

Three Sisters Cracked NET Exam: तीनों बहनों ने बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई की. उन्होंने बुढलाडा के गुरु नानक कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और अब आगे चलकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना चाहती हैं.

UGC NET 2025: पापा पुजारी, मां मजदूर; 3 बहनों ने एक साथ पहले अटेंप्ट में क्रैक किया UGC NET
chetan sharma|Updated: Jul 30, 2025, 01:50 PM IST
Share

UGC NET: पढ़ाई के लिए कठिन माने जाने वाले UGC NET परीक्षा को पास करना एक बड़ी चुनौती होती है, खासकर तब जब संसाधन कम हों और आर्थिक तंगी हो. लेकिन पंजाब के बठिंडा जिले की तीन बहनों रिम्पी कौर, बिआंत कौर और हरदीप कौर ने ये कर दिखाया है. इन तीनों ने पहले ही अटेंप्ट में UGC NET पास किया है और लाखों युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई हैं.

इन बहनों का परिवार बेहद साधारण है. पिता गुरुद्वारे में ग्रंथि (पुजारी) हैं और मां मजदूरी करती हैं. घर में चार बच्चे हैं तीन बेटियां और एक बेटा. जिसमें बेटा बीमार रहता है. परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद, इन बहनों ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी.

किसने कौन से सब्जेक्ट में पास किया UGC NET?

सबसे बड़ी बहन रिम्पी कौर (28 साल) ने कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में UGC NET पास किया. हालांकि उन्होंने जून 2024 में परीक्षा दी थी, जो बाद में रद्द हो गई, लेकिन उन्होंने फिर से मेहनत कर परीक्षा पास की. दूसरी बहन बिआंत कौर (26 साल) ने इतिहास विषय में सफलता पाई और सबसे छोटी हरदीप कौर (23 साल) ने पंजाबी भाषा को चुनकर परीक्षा पास की.

तीनों बहनों ने कहां से की है पढ़ाई?

इन तीनों बहनों ने बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई की. उन्होंने बुढलाडा के गुरु नानक कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और अब आगे चलकर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना चाहती हैं ताकि अपने परिवार पर आर्थिक बोझ कम कर सकें.

आगे की क्या प्लानिंग है?

अगर किसी उम्मीदवार को NET के साथ-साथ JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) भी मिलती है तो उसे PHD और रिसर्च के लिए हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाता है. अब ये बहनें हायर एजुकेशन और रिसर्च की दिशा में आगे बढ़ने की प्लानिंग बना रही हैं.

UK की टॉप यूनिवर्सिटी भारत में, कौन-कौन से कोर्स होंगे; कब से शुरू होगी पढ़ाई और किसे मिलेंगी स्कॉलरशिप!

इनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि अगर हौसले बुलंद हों और मेहनत में कोई कमी न हो, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. इन बहनों ने साबित कर दिया कि सपने पूरे करने के लिए हालात नहीं, जज्बा चाहिए.

IAS Success Story: 3 अटेंप्ट, 2 इंटरव्यू फिर 1 सर्विस, UPSC पीडीएफ में अपना नाम देखना एक सपने जैसा लगता है

Read More
{}{}