trendingNow12662862
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GATE Answer Key 2025: गेट 2025 की आंसर की जारी, ये रहा डाउनलोड करने का प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक

GATE 2025 Answer Key: गेट 2025 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित किया गया था और एक उम्मीदवार को उनमें से एक या दो में उपस्थित होने की अनुमति थी.  

GATE Answer Key 2025:  गेट 2025 की आंसर की जारी, ये रहा डाउनलोड करने का प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक
chetan sharma|Updated: Feb 27, 2025, 12:05 PM IST
Share

GATE Candidates Responses: आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2025 की प्रोविजनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी कर दी है. आप डायरेक्ट लिंक से GATE 2025 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को हुई थी, और प्रोविजनल आंसर की, क्वेश्चन पेपर और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं अब जारी की गई हैं.

GATE 2025 आंसर की: आंसर की कैसे डाउनलोड करें

  • GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • GATE 2025 आंसर की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.

  • आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें.

  • GATE 2025 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित किया गया था और एक उम्मीदवार को उनमें से एक या दो में उपस्थित होने की अनुमति थी.

  • तीन प्रकार के सवाल थे: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), मल्टी सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQs), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT).

Direct link to download GATE 2025 answer key

1 मार्च तक उठाएं आपत्तियां

GATE 2025 आपत्तियां 1 मार्च, 2025 तक उठाई जा सकती हैं. आंसर की के साथ, ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल गई है. आंसर की डाउनलोड करने का लिंक ऊपर उपलब्ध है.

APAAR ID आधार से भी खास, आपकी एजुकेशनल लाइफ का है डिजिटल खजाना!

आंसर शीट चेक करने के बाद, उम्मीदवार को मिले असली (कच्चे) नंबरों को GATE स्कोर निकालने के लिए गिना जाएगा. जिन परीक्षा पेपरों में एक से ज़्यादा सेशन थे, उनमें अलग-अलग सेशन में उम्मीदवारों को मिले नंबरों को उस सब्जेक्ट के लिए 'नॉर्मलाइज़्ड' नंबरों में बदला जाएगा. यानी, GATE स्कोर निकालने के लिए या तो कच्चे नंबर (एक सेशन वाले पेपरों के लिए) या नॉर्मलाइज़्ड नंबर (एक से ज़्यादा सेशन वाले पेपरों के लिए) का इस्तेमाल किया जाएगा, और यह पास होने के लिए जरूरी नंबरों पर निर्भर करेगा.

Jobs: वो 8 नौकरियां, जिनमें मिलता है दुनिया घूमने का मौका, साथ ही लाखों में होती है कमाई

Read More
{}{}