GATE 2025 Final Answer: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 की फाइनल आंसर की और मास्टर क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 1 से 16 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर क्वेश्चन पेपर और फाइनल आंसर की देख सकते हैं.
आईआईटी रुड़की ने कुल 30 पेपरों के लिए फाइनल आंसर की जारी की है. यह वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है.
गेट 2025 फाइनल आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'गेट पेपर्स' लिंक सर्च करें. 'मास्टर क्वेश्चन पेपर और आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना पेपर चुनें.
स्टेप 4: मास्टर क्वेश्चन पेपर/ फाइनल आंसर की लिंक चुनें.
स्टेप 5: क्रॉस-चेक करें और डाउनलोड करें. भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
इससे पहले, गेट 2025 परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च, 2025 को टॉपर्स लिस्ट के साथ जारी किया गया था. परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. गेट 2025 टॉपर्स लिस्ट में, राहुल कुमार सिंह ने सबसे ज्यादा रॉ स्कोर हासिल किया. उनके बाद सादिनेनी निखिल चौधरी रहे, जिन्होंने डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (डीए) में 96.33 मार्क्स हासिल किए. रजनीश बिजारनिया ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई) में 95.33 मार्क्स के साथ अगला स्थान हासिल किया. मानविकी और सामाजिक विज्ञान (मनोविज्ञान) कैटेगरी में, सजना शुक्ला ने 89 का रॉ स्कोर हासिल किया.
इसके बाद, उम्मीदवारों के पास अलग अलग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), और केंद्र द्वारा वित्त पोषित टेक्निकल संस्थानों (सीएफटीआई) में एमटेक, एमई और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने का ऑप्शन है. आईआईटी में एडमिशन प्रक्रिया सीओएपी (कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल) के माध्यम से आयोजित की जाती है.
मार्वल सुपरहीरो सिखाते हैं 8 टाइम मैनेजमेंट स्किल, स्टूडेंट्स के लिए हैं वरदान!
एमटेक प्रोग्राम के इच्छुक छात्रों के लिए गेट 2025 स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैध होगा. हालांकि, पीएसयू भर्ती पात्रता अलग-अलग होती है. ज्यादातर पीएसयू केवल वर्तमान साल के गेट स्कोर को स्वीकार करते हैं, जबकि कुछ पिछले साल के स्कोर पर विचार कर सकते हैं. उम्मीदवारों को गेट स्कोर वैलेडिटी के लिए प्रत्येक पीएसयू की भर्ती नीति की जांच करनी चाहिए.