trendingNow12685998
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

ये हैं टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज और उनकी फीस, देते हैं GATE स्कोर से एडमिशन, आपकी फर्स्ट चॉइस कौन सी है?

Top Engineering Colleges in India: अगर आपने यह परीक्षा दी है, तो आपको पता होना चाहिए कि आप किन कॉलेजों में अप्लाई कर सकते हैं.

ये हैं टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज और उनकी फीस, देते हैं GATE स्कोर से एडमिशन, आपकी फर्स्ट चॉइस कौन सी है?
chetan sharma|Updated: Mar 19, 2025, 12:26 PM IST
Share

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जिसे सात IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) और IISc (भारतीय विज्ञान संस्थान) बैंगलोर द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए ME, MTech और डायरेक्ट PhD जैसे पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है. अगर आपका GATE स्कोर अच्छा है, तो आपको भारत के टॉप कॉलेजों जैसे IIT, NIT और IISc में एडमिशन मिल सकता है.

हर साल, कई यूनिवर्सिटी GATE स्कोर के आधार पर अलग-अलग सब्जेक्ट में एडमिशन देती हैं. अगर आपने GATE परीक्षा दी है, तो आपको पता होना चाहिए कि आप किन कॉलेजों में अप्लाई कर सकते हैं. यहां GATE स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले कुछ टॉप कॉलेजों की लिस्ट दी गई है.

GATE स्कोर से एडमिशन देने वाले टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

  • IIT मद्रास: NIRF रैंकिंग में नंबर 1, M.Tech की फीस 20,000 रुपये तक है.

  • IIT दिल्ली: NIRF रैंकिंग में नंबर 2, M.Tech की फीस 3 लाख से 10 लाख रुपये तक है.

  • IIT बॉम्बे: NIRF रैंकिंग में नंबर 3, फीस 1.2 लाख से 2.69 लाख रुपये तक है.

  • IIT कानपुर: NIRF रैंकिंग में नंबर 4, M.Tech की फीस लगभग 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर है.

  • IIT खड़गपुर: M.Tech की फीस 20,000 रुपये सालाना तक है.

  • IIT रुड़की: NIRF रैंकिंग में नंबर 6, जनरल/ओबीसी के लिए 20,000 रुपये तक, SC/ST/PD के लिए फ्री एजुकेशन.

  • NIT त्रिची: M.Tech की फीस लगभग 1.40 लाख रुपये है.

  • VIT वेल्लोर: M.Tech की फीस 1.6 लाख से 6 लाख रुपये तक है.

  • BITS पिलानी: M.Tech की फीस 2.42 लाख से 10.38 लाख रुपये तक है.

  • SRM यूनिवर्सिटी: M.Tech की फीस 3.20 लाख से 17.50 लाख रुपये तक है.

Sunita Williams family: कौन हैं और क्या करते थे सुनीता विलियम्स के पति, कहां से शुरू हुई थी 'लव स्टोरी'?

इसके अलावा, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIT BHU जैसे कई अन्य IIT भी GATE स्कोर के आधार पर M.Tech प्रोग्राम में एडमिशन देते हैं. इस साल, IIT रुड़की ने 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को GATE परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 30 अलग-अलग शाखाएं शामिल थीं.

वाह! केरल और गोवा ने तो कमाल कर दिया, दिल्ली-UP बिहार को भी इनसे सीखना चाहिए?

Read More
{}{}