India's Largest Library: किताबें इंसानों की सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती है. अधिकतर लोग किताबें पढ़नें का शौक रखते हैं. कई बार आपने देखा होगा जिसे किताब पढ़ना पसंद होता है वो रास्ते चलते, ट्रेन में, सोने से पहले या खाली समय किताब पढ़ते रहते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी कौन सी है और कौन से राज्य में है? अगर नहीं तो इस खबर में जानें इस सवाल का जवाब.
प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं सवाल
ऐसे में कई सारी चीजें हमारे आस-पास होती हैं , लेकिन हमें उन चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसा ही ये सवाल है. इस तरह के सवाल कई बार यूपीएससी, एसएससी सहित की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
कोलकाता में है देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी
चलिए जानते हैं क्या है जवाब.. दरअसल, कोलकाता में स्थित है देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. इस भारतीय राष्ट्रीय पुस्तकालय की स्थापना साल 1836 में की गई थी. जानकारी के अनुसार, ये लाइब्रेरी करीब 30 एकड़ में फैली हुई है. इस लाइब्रेरी का इतिहास ब्रिटिश काल से जुड़ा हुआ है. पहले इसे इंपीरियल लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता था.
लाइब्रेरी में 22 लाख से ज्यादा किताबें
बता दें, इस लाइब्रेरी में हिंदी, इंग्लिश, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, संस्कृत सहित तमाम भाषाओं में करीब 22 लाख से ज्यादा किताबें हैं. यह सरकार द्वारा संचालित की जाती है और आम जनता के लिए खुली हुई है. ये सिर्फ एक लाइब्रेरी ही नहीं बल्कि ज्ञान का एक भंडार है.