trendingNow12782299
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: किस जानवर के बच्चे को Joey कहा जाता है?

GK Trending Questions: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूर से पूछे जाते हैं. स्ट्रांग सामान्य ज्ञान के बिना उसमें सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है.   

किस जानवर के बच्चे को Joey कहा जाता है?
किस जानवर के बच्चे को Joey कहा जाता है?
Deepa Mishra|Updated: Jun 01, 2025, 07:40 PM IST
Share

GK Trending Quiz: अगर आप किसी कंपीटिटिव एग्जाम या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज पर होना चाहिए, क्योंकि ये एक ऐसा विषय है जिसमें कहीं से भी सवाल पूछा जा सकता है. हर किसी का जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना चाहिए. ये न सिर्फ आपके सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाता है. बल्कि,जीवन की मुश्किल समय के साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी काफी सहायता करता है. भारत के अधिकांश कंपीटीटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न जरूर से पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आपका इस विषय में पकड़ अच्छा है, तो ये बहुत काम आएगा. इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को खास तौर पर प्रतिदिन कुछ न कुछ नया जानते रहना चाहिए. चलिए आज हम 10 यूनिक जीके के सवाल और उसके जवाब बताते हैं, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने के साथ भविष्य में काम आएगा.

सवाल 1: दुनिया का इकलौता स्तनधारी जीव कौन सा है, जो उड़ सकता है? 
जवाब: चमगादड़

सवाल 2: धरती पर सबसे छोटे कुत्ते की प्रजाति कौन सी है? 
जवाब: चिहुआहुआ (Chihuahua)

सवाल 3: बिल्ली का औसत जीवनकाल कितने साल का होता है?
जवाब: 21 साल 

सवाल 4: कौन सा जानवर केवल नीलगिरी के पत्तों को खाता है? 
जवाब: कोआला (Koala)

सवाल 5: अंडे देने वाला जीव क्या कहलाता है?  
जवाब: अंडज/अंडप्रजक (Oviparous) 

GK Quiz: खुद को समझते बुद्धिमान, तो बताओ किस जीव का दिमाग होता है सबसे बड़ा?

सवाल 6: बाघ इंसानों से कितना गुना ज्यादा देख सकते है? 
जवाब: बाघ इंसानों से 6 गुना ज्यादा देख सकता है. 

सवाल 7: दुनिया भर में किस जानवर का दिमाग सबसे तेज होता है?
जवाब: व्हेल 

सवाल 8: वह कौन सा पक्षी है, जो पीछे की तरफ उड़ सकता है? 
जवाब: गुंजन पक्षी 

सवाल 9: किस जानवर के बच्चे को जोई (Joey) कहा जाता है? 
जवाब: कंगारू के बच्चों को जोई कहा जाता है. 

सवाल 10: ऐसा कौन सा जीव है, जो 2 साल तक बिना खाए-पिए रह सकता है?  
जवाब: ओल्म (Olm), एक उभयचर (Amphibian)  है, जो पानी के अंदर गुफाओं में पाया जाता है. इसे सैलामैंडर (Salamanders) भी कहते हैं. जिसकी खोज वैज्ञानिकों द्वारा की गई. 

GK Quiz: दिमाग है तो बताइए, कौन सा जानवर लगातार 3 सालों तक रह सकता है खड़ा?

Read More
{}{}