GK Trending Quiz: दुनिया में अनेकों प्रकार के जीव-जंतु हैं. आमतौर पर इंसान हो या जानवर उनके शरीर में लाल रंग का खून का प्रवाह होता है, लेकिन कुछ जीव ऐसे भी हैं, जिनके खून का रंग लाल नहीं दूसरे रंग का होता है. इसलिए चलिए हम आपको कुछ यूनिक जीवों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है, लेकिन इससे जुड़े प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं. इन जीव-जंतुओं के बारे में जानकारी आपके सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज को भी बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाबों को नोट भी करके रख सकते हैं, जो आगे आपके काम आ सकती है.
सवाल 1: ऐसा कौन सा जानवर है जो अपने शरीर को भूख लगने पर खा सकता है?
जवाब: चूहा
सवाल 2: दुनिया का सबसे छोटा जानवर कौन सा है?
जवाब: एट्रस्कन श्रू (Etruscan shrew)
सवाल 3: दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?
जवाब: ब्लू व्हेल
सवाल 4: कौन सा जानवर बिना पानी के 2 सप्ताह तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: ऊंट
सवाल 5: कुत्ते की सबसे छोटी नस्ल कौन सी है?
जवाब: चिहुआहुआ
ये हैं देश की 5 सबसे कठिन कंपटीटिव एग्जाम, सालों मेहनत के बाद भी नहीं मिलती सफलता
सवाल 6: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 3 पैरों पर खड़ा होकर चलता है?
जवाब: मीरकैट (Meerkats)
सवाल 7: कौन सा जानवर सूंड वाला होता है?
जवाब: हाथी
सवाल 8: किस जानवर के पास बच्चे रखने के लिए पेट में पॉकेट बना होता है?
जवाब: कंगारू
सवाल 9: किस जीव के शरीर में पीला खून होता है?
जवाब: सी-ककम्बर (Sea cucumber)
सवाल 10: मानव शरीर के किस अंग में खून का प्रवाह नहीं होता है?
जवाब: कॉर्निया (Cornea)
Success Story: IFS बनने का था सपना, लगातार 4 बार UPSC क्रैक कर बनीं मिसाल