trendingNow12702902
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Ghibli का सही उच्‍चारण क्या है घिबली, जिबली या गिबली? जानें

Ghibli Images: सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से Ghibli Trend छाया हुआ है. इस ट्रेंड से लोग अपने कार्टून स्टाइल के फोटोज बना रहे हैं. जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. 

Ghibli का सही उच्‍चारण क्या है घिबली, जिबली या गिबली? जानें
Muskan Chaurasia|Updated: Apr 02, 2025, 10:52 AM IST
Share

What is AI Ghibli Trend: इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह Ghibli Trend छाया हुआ है. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलिबिट्री तक इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं और अपनी कार्टून स्टाइल की फोटो इंटरनेट पर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. वहीं, अभी भी कुछ लोग इसे बना नहीं पा रहे हैं. ऐसे में वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनकी भी Ghibli इमेज बन जाए. इस ट्रेंड की चर्चा तो चारों तरफ हैं, लेकिन इसका सही उच्‍चारण क्‍या है, ये कम ही लोगों को पता होगा. इस खबर में हम आपको बताएंगे Ghibli बोलने का सही तरीका क्या है.  

बता दें, Ghibli एक जपानी शब्द है और वहां इसका सही उच्चारण जिबली है. जापानी भाषा में जी (G) शब्द के लिए ध्वनि जे (J) की तरह देती है. वहीं, कई अंग्रेजी बोलने वाले देशों में Ghibli को आमतौर पर लोग घिबली और गिबली कहा जाता है. ऐसे में एक शब्द के अलग-अलग उच्चारण, लोगों के लिए कंप्यूजन हो गए हैं. हालांकि, सही शब्द की बात करें, तो इसे जिबली ही बोला जाना चाहिए. वहीं, भारत में अधिकतर लोग Ghibli को घिबली ही बोल रहे हैं.   

CBSE 10th Board Result 2025: जारी होने के बाद ऐसे चेक सकते हैं सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

 

ये भी पढ़ें 
Ghibli आर्ट स्टाइल के फाउंडर हयाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki) हैं, जो जापानी एनिमेटर और फिल्म निर्माता हैं. Ghibli नाम इटालियन शब्द से लिया गया है, जिसका मतलब है "सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा". मियाज़ाकी ने इस आर्ट स्टाइल को शुरू किया था और सोचा भी नहीं था कि ये पूरी दुनिया में छा जाएगी. उनकी ये कोशिश वाकई रंग लाई और Ghibli आर्ट स्टाइल पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गई. 

बता दें, Ghibli में कलर पेटिंग जैसी कार्टून स्टाइल में मैजिकल थीम के साथ फोटो जेनरेट होती है. जो देखने में बेहद सुंदर लगती है. Ghibli में अपनी फोटो हर तरफ लोग बना रहे हैं. बॉलीवुड के सेलिब्रिटी हों या फिर कोई पॉलिटिशयन, हर किसी ने इस प्यारे से ट्रेंड में हिस्सा लिया. आप भी अपनी फोटो आसानी से ChatGPT के जरिए भी बना सकते हैं.  

Read More
{}{}