trendingNow12842603
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: एक चिड़िया ने 7 अंडे दिए, जिनमें से एक को डायनासोर ने खा लिया, अब कितने अंडे बचे हैं?

GK Trending Quiz: अगर आप एक छात्र है और किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें सफलता हासिल करने के लिए आपका जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है.   

GK Quiz: एक चिड़िया ने 7 अंडे दिए, जिनमें से एक को डायनासोर ने खा लिया, अब कितने अंडे बचे हैं?
Deepa Mishra|Updated: Jul 16, 2025, 03:40 PM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz: अगर आप एक छात्र है और किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जानकारी के लिए बता दें, भारत के अधिकांश कंपीटिटिव एग्जाम में जीके यानी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए उसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए डेली 10 जीके के सवाल और जवाब ला रहे हैं, जो आपके नॉलेज को देश-दुनिया के प्रति बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को भविष्य के लिए नोट भी कर के रख सकते हैं. 

सवाल 1: पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी?
जवाब: पानीपत की तीसरी लड़ाई 14 जनवरी, 1761 में हुई थी.

सवाल 2: एक सदी में कितने वर्ष होते हैं?
जवाब: एक सदी में 100 वर्ष होते हैं.

सवाल 3: भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है?
जवाब: भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को बैंकों का बैंक कहा जाता है. 

सवाल 4: 'सुबह का तारा' किस ग्रह को कहा जाता है? 
जवाब: शुक्र (Venus) ग्रह को सुबह का तारा कहा जाता है.

सवाल 5: अरब सागर की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब: अरब सागर की रानी कोच्चि (Kochi) शहर को कहा जाता है. 

फॉरेस्ट बीट ऑफिसर-असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 691 पदों पर निकली वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई 

सवाल 6: भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है. 

सवाल 7: भारत में पाकिस्तान नाम का गांव किस राज्य में है?
जवाब: भारत में पाकिस्तान नाम का गांव बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में स्थित है.

सवाल 8: किस अपराध को करते हुए पकड़े गए तो सजा है, लेकिन करने पर नहीं?
जवाब: आत्महत्या (Suicide) एक ऐसा अपराध है, जिसे करते हुए पकड़े गए तो सजा है, लेकिन करने के बाद नहीं दिया जा सकता.

सवाल 9: किस जानवर का दूध काले रंग का होता है?
जवाब: मादा अफ्रीकी काले गैंडे (Black Rhinoceros) का दूध काले रंग का होता है. 

सवाल 10: एक चिड़िया ने 7 अंडे दिए, जिनमें से एक को डायनासोर ने खा लिया, अब कितने अंडे बचे हैं?
जवाब: डायनासोर धरती पर अब बचा ही नहीं है, इसलिए अंडे कौन खाएगा. जितने अंडे थे, उतने ही रहेंगे. 

रेलवे में 1010 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका

Read More
{}{}