trendingNow12828590
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: एक पेंसिल से कितनी लंबी लाइन खींची जा सकती है और कितने शब्द लिखे जा सकते हैं?

GK Trending Quiz: भारत के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना बहुत जरूरी होता है. 

GK Quiz: एक पेंसिल से कितनी लंबी लाइन खींची जा सकती है और कितने शब्द लिखे जा सकते हैं?
Deepa Mishra|Updated: Jul 06, 2025, 03:34 PM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz: देश के अधिकांश युवाओं का सपना होता है कि वो सरकारी नौकरी करें, जिसके लिए वो मेहनत भी करते हैं, लेकिन ज्यादातर कैंडिडेट्स के साथ ऐसा होता है कि वो कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं, क्योंकि भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके यानी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए जीके के 10 यूनिक सवाल और जवाब लेकर आए हैं. जो आपके नॉलेज को देश-दुनिया के प्रति बढ़ाने में मदद करेगा.

सवाल 1: सौरमंडल के किस ग्रह का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है?
जवाब: शुक्र (वीनस) ग्रह का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है.

सवाल 2: कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब: नीलकुरिंजी (Neelakurinji) एक ऐसा फूल है, जो 12 साल में एक बार खिलता है.

सवाल 3: कौन सा जानवर उल्टा नहीं चल सकता है?
जवाब: कंगारू एक ऐसा जानवर है, जो उल्टा नहीं चल सकता है.

सवाल 4: कौन सा जानवर कूद नहीं सकता है?
जवाब: हाथी एक ऐसा जानवर है, जो कूद नहीं सकता है.

सवाल 5: ब्लू व्हेल एक बार में कितने गुब्बारे जितनी सांस लेती और छोड़ती है?
जवाब: ब्लू व्हेल एक बार में 2 हजार गुब्बारे जितनी सांस लेती और इतनी ही छोड़ती है.

UPSC Interview Questions: दुनिया में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

सवाल 6: नासा के अनुसार कौन सी भाषा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अच्छी है.
जवाब: नासा के अनुसार कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अच्छी भाषा संस्कृत है.

सवाल 7: एक पेंसिल से कितनी लंबी लाइन खींची जा सकती है और कितने शब्द लिखे जा सकते हैं?
जवाब: एक पेंसिल से लगभग 35 किलोमीटर लंबी लाइन खींची जा सकती है और करीब 45000 शब्द लिखे जा सकते हैं.

सवाल 8: एक तितली का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब: एक तितली का दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है.

सवाल 9: एक छिपकली का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब: एक छिपकली का दिल एक मिनट में 1000 बार धड़कता है.

सवाल 10: किस जीव की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब: शुतुरमुर्ग (Ostrich) एक ऐसा जीव है, जिसकी आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं.

ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई

Read More
{}{}