GK Trending Question in Hindi: लड़का हो या फिर लड़की, हर किसी का सपना होता है कि वह अच्छे से शादी करें, लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी जहां लड़कियां शादी के लिए तरसती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर कोई भी सिंगल पुरुष नहीं है. खबर में जानें कौन सी है वो जगह. साथ ही अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी ये खबर आपके काम की हो सकती है. पढ़ें सामान्य ज्ञान से जुड़े 10 सवाल और जवाब जो आपकी इन परीक्षाओं की तैयारियों में कुछ मदद कर सकते हैं.
1. सवाल- ऐरावतेश्वर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब- तमिलनाडु
2. सवाल- डॉ. एन. राजम किस वाद्य यन्त्र के वादक के रूप में विख्यात हैं?
जवाब- वायलिन
3. सवाल- हॉर्नबिल उत्सव भारत के किस राज्य से संबंधित है?
जवाब- नागालैंड
4. सवाल- राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब- 29 अगस्त
5. सवाल- अंकोरवाट मंदिर किस देश में स्थित है?
जवाब- कंबोडिया
6. सवाल- भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन-सा है?
जवाब- सुंदरबन
7. सवाल- भारत का कौन-सा राज्य 'मसालों का बाग' कहलाता है?
जवाब- केरल
8. सवाल- भारत में सबसे पहले रेलवे कहां शुरू हुआ था?
जवाब- मुंबई
9. सवाल- सत्यमेव जयते कहां से लिया गया है?
जवाब- सत्यमेव जयते मुंडक उपनिषद से लिया गया है.
10. सवाल- दुनिया की वो जगह जहां नहीं है एक भी मर्द! शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?
जवाब- दरअसल, ब्राजील के नोइवा में गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा है. जानकारी के अनुसार, यहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है, लेकिन यहां एक भी सिंगल पुरुष नहीं है, इसलिए यहां लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने के लिए तैयार रहती हैं.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.