Interesting GK Quiz: इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल- किस भाषा के मूल वक्ता ज्यादा हैं, अंग्रेजी या स्पेनिश?
जवाब- स्पैनिश (Spanish) के मूल वक्ता ज्यादा हैं.
सवाल- संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे आम सरनेम क्या है?
जवाब- जानकारी के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में स्मिथ (Smith) सबसे कॉमन सरनेम है.
सवाल - बाघ की गुफा किस राज्य में है?
जवाब - बाघ की गुफा मध्य प्रदेश में मौजूद है.
सवाल- कौन सी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है?
जवाब- स्कर्वी (Scurvy)रोग फैलता है. आपको बता दें कि विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग होता है. अगर शरीर को पर्याप्त विटामिन सी नहीं मिलता है, तो यह कोलेजन का उत्पादन नहीं कर सकता है, जिससे शरीर के ऊतकों का टूटना होता है.
सवाल - मरने के बाद शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है?
जवाब - दिल को चलाने वाला हार्ट वाल्व 10 साल तक जिंदा रहता है.
सवाल - इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक दांत कभी आग में नहीं जलते हैं.
सवाल - डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
जवाब - डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सोते हुए तैर भी सकती है.
सवाल - एक ऐसा जानवर, जिसकी लंबी सी जीभ काले रंग की होती है?
जवाब - जिराफ की जीभ 20-18 इंच लंबी होती है. यह गहरे नीले या काले रंग की होती है.