General Knowledge Trending Quiz: जीके यानी सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसके अंदर दुनिया की सभी तरह की जानकारी आती है. हर विषय से जुड़े सवाल जनरल नॉलेज के प्रश्न के रूप में पूछे जा सकते हैं. यही वजह है कि भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं, इसलिए अगर आप भी किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो डेली आपको कुछ नया जानते रहना चाहिए. देश-दुनिया के बारे में जानकारी न सिर्फ आपके नॉलेज को बढ़ाता है. बल्कि, ये व्यक्ति के सोचने और समझने की क्षमता को भी विकसित करता है. इसलिए हम आपके लिए डेली जीके के यूनिक सवाल और जवाब ला रहे हैं. जिसे आप चाहें तो नोट भी कर के रख सकते हैं.
सवाल 1: भारत में सबसे ज्यादा ठंड कहां पड़ती है ?
जवाब: भारत में सबसे ज्यादा ठंड लेह (लद्दाख) में पड़ती है.
सवाल 2: पंजाबी भाषा की लिपि कौन सी है?
जवाब: पंजाबी भाषा की लिपि गुरुमुखी है.
सवाल 3: दूध से दही बनाने में कौन सा बैक्टीरिया सहायक होता है?
जवाब: दूध को दही बनाने में लैक्टोबैसिलस सबसे सहायक बैक्टीरिया होता है.
सवाल 4: मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है?
जवाब: मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग प्रमस्तिष्क (Cerebrum) है .
सवाल 5: दुनिया का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब: विश्व का सबसे बड़ा सागर प्रशांत महासागर है.
99% लोगों को नहीं पता होगा आखिर क्यों फलों पर लगाए जाते हैं स्टिकर! क्या होता मतलब?
सवाल 6: दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहां है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट 'किंग फहद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा' है, जो सऊदी अरब के 'दम्माम' में स्थित है.
सवाल 7: भारत चीन के बीच कौन सी सीमा रेखा है?
जवाब: भारत चीन के बीच 'मैकमोहन' सीमा रेखा है.
सवाल 8: 'पंजाब केसरी' किसे कहा जाता है?
जवाब: पंजाब केसरी 'लाला लाजपत राय' को कहा जाता है.
सवाल 9: कौन सी नदी अपनी धारा बदलने के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब: कोसी नदी अपनी धारा बदलने के लिए प्रसिद्ध है.
सवाल 10: दुनिया का वह कौन सा पक्षी है, जो पीछे की ओर उड़ सकता है?
जवाब: हमिंगबर्ड (Hummingbird) दुनिया का एकमात्र ऐसा पक्षी हैं, जो पीछे की ओर उड़ सकता है.
विराट कहोली से इंस्पायर, डेली 12 घंटे पढ़ाई!पहले प्रयास में क्रैक की यूपीएससी, AIR-3