General Knowledge Trending Quiz: देश के अधिकांश युवाओं का सपना होता है कि वो सरकारी नौकरी करें, जिसके लिए वो मेहनत भी करते हैं, लेकिन ज्यादातर कैंडिडेट्स के साथ ऐसा होता है कि वो कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं, क्योंकि भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके यानी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम आपके लिए जीके के 10 यूनिक सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं. जो आपके नॉलेज को देश-दुनिया के प्रति बढ़ाने में मदद करेगा.
सवाल 1: दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.
सवाल 2: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो कभी अपना घोंसला नहीं बनाता है?
जवाब: कोयल एक ऐसा पक्षी है, जो कभी अपना घोंसला नहीं बनाता है.
सवाल 3: भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे??
जवाब: भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल थे.
सवाल 4: किस पेड़ पर इंसान चढ़ नहीं सकता है?
जवाब: केला के पेड़ पर इंसान चढ़ नहीं सकता, क्योंकि उसमें लकड़ी नहीं होती.
सवाल 5: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
जवाब: भारत में सबसे पहले सूर्य अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.
कोई नहीं था साथ, सिर्फ यूट्यूब और किताबें! जानवरों की डॉक्टर UPSC क्रैक करके बनी IAS
सवाल 6: वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय कहां है.
जवाब: वर्ल्ड बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन, डीसी में है.
सवाल 7: SIM का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: SIM का फुल फॉर्म 'सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल' (Subscriber Identity Module) होता है.
सवाल 8: सूर्य और तारों की ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
जवाब: सूर्य और तारों की ऊर्जा का मुख्य स्रोत परमाणु संलयन (Nuclear Fusion) है.
सवाल 9: भारत के किस राज्य में कोयले का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
जवाब: भारत में कोयले का सबसे अधिक उत्पादन झारखंड में होता है.
सवाल 10: वह कौन सी चीज है, जो जितनी अधिक आपके पास होगी, उतनी ही कम दिखाई देती है?
जवाब: अंधेरा या अंधकार एक ऐसी चीज है, जो जितना अधिक आपके पास होगा, उतना ही कम आप देख पाएंगे.
पढ़ाई से भटक रहा है ध्यान? जानिए कारण और फोकस वापस पाने के तरीके!