trendingNow12839767
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: दुनिया के किस देश को 'त्योहारों की भूमि' के रूप में जाना जाता है?

GK Trending Quiz: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंंडिडेट का जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है.   

GK Quiz: दुनिया के किस देश को 'त्योहारों की भूमि' के रूप में जाना जाता है?
Deepa Mishra|Updated: Jul 14, 2025, 03:49 PM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz: भारत के अधिकांश अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके यानी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं,  तो उसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए डेली 10 जीके के सवाल और जवाब ला रहे हैं, जो आपके नॉलेज को देश-दुनिया के प्रति बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को भविष्य के लिए नोट भी कर के रख सकते हैं. 

सवाल 1: ऐसा कौन सा जानवर है, जो दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब:  प्लैटिपस और इकिडना दोनों स्तनधारी जीव हैं, लेकिन ये संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

सवाल 2: ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब: ओलंपिक खेलों स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला 'चार्लोट कूपर' थी.

सवाल 3: किस ग्रह को 'सुबह का तारा' और 'शाम का तारा' कहा जाता है?
जवाब: शुक्र (Venus) ग्रह को 'सुबह का तारा' और 'शाम का तारा' कहा जाता है. 

सवाल 4: कौन सी नदी 'बंगाल का शोक' के नाम से जानी जाती है? 
जवाब: दामोदर नदी 'बंगाल का शोक' नदी के रूप में जानी जाती है

सवाल 5: कौन सा समुद्र अफ्रीका और एशिया को अलग करता है?
जवाब: लाल सागर (Red Sea) अफ्रीका और एशिया को अलग करता है.

लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म! काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 21 जुलाई से रजिस्ट्रेश शुरू

सवाल 6: धरती पर पाया जाने वाला सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन सा है?
जवाब: हीरा (Diamond) धरती का सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है. 

सवाल 7: कौन सा एकमात्र स्तनधारी जीव उड़ सकता है?
जवाब: चमकदार (Bats) एकमात्र स्तनधारी जीव है, जो उड़ सकता है. 

सवाल 8: कौन सा भारतीय राज्य 'टाइगर स्टेट' के नाम से जाना जाता है?
जवाब: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को 'टाइगर स्टेट' के नाम से जाना जाता है.

सवाल 9: भारत के किस राज्य को उसका दिल कहा जाता है?
जवाब: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को भारत का दिल कहा जाता है.

सवाल 10: दुनिया के किस देश को 'त्योहारों की भूमि' के रूप में जाना जाता है? 
जवाब: भारत को 'त्योहारों की भूमि' के रूप में जाना जाता है.

UG+PG या 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स, 12वीं के बाद क्या चुनें? कौन सा है बेस्ट!

Read More
{}{}