General Knowledge Trending Quiz: भारत के किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के पास जीके यानी जनरल नॉलेज की जानकारी जरूर से होनी चाहिए, क्योंकि देश समेत दुनिया के अधिकांश कंपीटिटिव एग्जाम में जीके के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए आपका इस विषय पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए डेली 10 जीके के सवाल और जवाब ला रहे हैं, जो आपके नॉलेज को देश-दुनिया के प्रति बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते हैं.
सवाल 1: जापान की राजधानी क्या है?
जवाब: जापान की राजधानी टोक्यो है.
सवाल 2: दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी है.
सवाल 3: दुनिया का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा महासागर पेसिफिक महासागर है.
सवाल 4: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
जवाब: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी.
सवाल 5: दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव ब्लू व्हेल है.
इंडियन नेवी में SSC एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन,इतनी होगी सैलरी
सवाल 6: मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
जवाब: मानव शरीर की सबसे छोटा हड्डी स्टेप्स (Stapes) है.
सवाल 7: भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है.
सवाल 8: पृथ्वी का सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन सा है?
जवाब: पृथ्वी का सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ हीरा है.
सवाल 9: टाइटैनिक जहाज किस वर्ष समुद्र में डूब गया था?
जवाब: टाइटैनिक जहाज 1912 में समुद्र में डूब गया था. यह जहाज अपनी पहली यात्रा के दौरान उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूब गया था.
सवाल 10: पहली महिला नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थी?
जवाब: पहली महिला नोबेल पुरस्कार विजेता मैरी क्यूरी थी. उन्होंने 1903 में भौतिकी में और 1911 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीता था.
CCRAS में निकली बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी