General Knowledge Trending Quiz: भारत में आज भी युवाओं की बड़ी संख्या सरकारी नौकरी की तैयारी में लगी है, क्योंकि प्राइवेट नौकरी की तुलना में सरकारी नौकरी ज्यादा सुरक्षित और सम्मानित है. ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के पास जीके यानी जनरल नॉलेज की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है. सामान्य ज्ञान की जानकारी न सिर्फ कंपीटिटिव एग्जाम में मदद करेगा. बल्कि, देश-दुनिया के प्रति आपके नॉलेज और सोचने-समझने की क्षमता को भी बेहतर बनाएगा. इसलिए हम आपके लिए डेली 10 जीके के सवाल और जवाब ला रहे हैं. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते हैं.
सवाल 1: सूर्य के सबसे नजदीक कौन सा ग्रह है?
जवाब: सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह (Mercury) है.
सवाल 2: ऐसी कौन सी चीज है, जो हमेशा बढ़ती है, कभी घटती नहीं?
जवाब: उम्र हमेशा बढ़ती है, कभी घटता नहीं.
सवाल 3: ऐसा कौन सा फल है, जिसे कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए?
जवाब: केला एक ऐसा फल है, जिसे कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये फ्रिज के तापमान में खराब हो जाता है.
सवाल 4: भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
जवाब: भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है.
सवाल 5: मानव शरीर का कौन सा अंग, आजीवन बढ़ते रहता है?
जवाब: कान और नाक मानव शरीर के दो ऐसे अंग हैं, जो जीवन भर बढ़ते रहते हैं.
GK Quiz: टाइटैनिक जहाज किस वर्ष समुद्र में डूब गया था?
सवाल 6: दिल्ली से पहले भारत की राजधानी क्या थी?
जवाब: दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कोलकाता (तब कलकत्ता) थी.
सवाल 7: दुनिया की सबसे महंगी धातु कौन सी है?
जवाब: दुनिया की सबसे महंगा धातु कैलिफोर्नियम-252 है. इसकी कीमत 27 मिलियन डॉलर प्रति ग्राम है.
सवाल 8: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे एक बार खाने के बाद आप उसे दोबारा नहीं खाना चाहेंगे?
जवाब: धोका वो चीज है, जिसे इंसान एक बार खाने के बाद दोबारा नहीं खाना चाहेगा.
सवाल 9: पेड़ पर लगने वाला सबसे फल कौन सा है?
जवाब: पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कटहल है.
सवाल 10: वह कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं, लेकिन देख नहीं सकते?
जवाब: कसम वो चीज है जिसे इंसान खाता तो है, लेकिन देख नहीं सकता.