General Knowledge Trending Quiz: भारत के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वो सरकारी अफसर बने और उसके लिए वो तैयारी करते हैं. अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो जानकारी के लिए बता दें, देश के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके यानी जनरल नॉलेज के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए उसमें सफलता हासिल करने के लिए एक उम्मीदवार का सामान्य ज्ञान पर पकड़ होना बहुत जरूरी होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम जीके के 10 सवाल और जवाब लेकर आए हैं. जो आपके ज्ञान को देश-दुनिया के बारे में बढ़ाने में मदद करेगा.
सवाल 1: वह कौन सा फल है, जो कभी पेड़ पर नहीं पकता है?
जवाब: कीवी एक ऐसा फल है, जो कभी पेड़ पर नहीं पकता है.
सवाल 2: कौन सा पक्षी अपना घोंसला नहीं बनाता है?
जवाब: कोयल एक ऐसा पक्षी है, जो कभी भी अपना घोंसला नहीं बनाता है.
सवाल 3: दादा साहब फाल्के पुरस्कार सबसे पहले किसे मिला था?
जवाब: दादा साहब फाल्के पुरस्कार सबसे पहले श्रीमती देविका रानी को मिला था.
सवाल 4: राष्ट्रकवि किन्हें कहा जाता है?
जवाब: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को कहा जाता है.
सवाल 5: लौह पुरुष के नाम से कौन जाने जाते हैं?
जवाब: लौह पुरुष के नाम से सरदार वल्लभ भाई पटेल जाने जाते हैं.
स्कूल से बायोलॉजी में थी रुचि! 12वीं के बाद दी JEE परीक्षा, हुए फेल, अब बनें IITian
सवाल 6: जीरो की खोज किसने की थी?
जवाब: जीको की खोज आर्यभट्ट ने की थी.
सवाल 7: स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था?
जवाब: स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम मूलशंकर था.
सवाल 8: अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
जवाब: अर्थशास्त्र नामक पुस्तक चाणक्य (कौटिल्य) ने लिखा था.
सवाल 9: कौन सा पक्षी उड़ सकता है, लेकिन कभी पेड़ पर नहीं बैठता?
जवाब: टिटोनी एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन कभी पेड़ पर नहीं बैठता है. इसे टिटहरी (Titahari) के नाम से भी जाना जाता है.
सवाल 10: दुनिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है?
जवाब: निया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग गोटहार्ड बेस सुरंग (Gotthard Base Tunnel) है, जो स्विट्जरलैंड में स्थित है. यह सुरंग 57 किलोमीटर लंबी है.
करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होमे वाली जॉब? तो कर ये टॉप कोर्स, घर बैठे होगी कमाई!