General Knowledge Trending Quiz: किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के पास जीके यानी जनरल नॉलेज की जानकारी जरूर से होनी चाहिए, क्योंकि भारत के अधिकांश कंपीटिटिव एग्जाम में जीके के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए हम आपके लिए डेली 10 जीके के सवाल और जवाब ला रहे हैं, जो आपके नॉलेज को देश-दुनिया के प्रति बढ़ाने में मदद करेगा. आप चाहें तो इन सवालों और उसके जवाब को नोट भी कर के रख सकते हैं.
सवाल 1: ओलंपिक खेलों की शुरुआत कहां हुई थी?
जवाब: ओलंपिक खेलों की शुरुआत ग्रीस में हुई थी.
सवाल 2: रामायण के रचयिता कौन थे?
जवाब: रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि थे.
सवाल 3: महाभारत के रचयिता कौन थे?
जवाब: महाभारत के रचयिता वेदव्यास थे.
सवाल 4: भारत के किस नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं है?
जवाब: भारत के ₹1 के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं है.
सवाल 5: भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर कब छपी थी?
जवाब: भारतीय नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर 1969 में छपी थी.
सवाल 6: किस जानवर को जंगल का राजा कहा जाता है?
जवाब: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है.
सवाल 7: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लेता है?
जवाब: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग 8 मिनट और 20 सेकंड लेता है.
सवाल 8: दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया है.
सवाल 9: दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब: दुनिया का सबसे बड़ा फूल रेफ्लेसिया अर्नोल्डी (Rafflesia Arnoldii) है.
सवाल 10: कौन सा पक्षी उड़ नहीं सकता लेकिन तैर सकता है?
जवाब: पेंगुइन एक ऐसा पक्षी है जो उड़ नहीं सकता, लेकिन तैर सकता है.
ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा UNESCO विश्व धरोहर स्थलों वाले देश