trendingNow12827635
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: किस फल में सड़ने-गलने के बाद भी नहीं लगते कीड़े?

GK Trending Quiz: अगर आप किसी सरकारी नौकरी या कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है.   

GK Quiz: किस फल में सड़ने-गलने के बाद भी नहीं लगते कीड़े?
Deepa Mishra|Updated: Jul 05, 2025, 03:30 PM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz: भारत के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वो सरकारी अफसर बनें, क्योंकि प्राइवेट नौकरी की तुलना में सरकारी नौकरी में ज्यादा सुविधा और सुरक्षा मिलती है. ऐसे में अगर आप किसी सरकारी नौकरी या फिर कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान यानी जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है. बता दें, भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए उसमें सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट का उसपर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए डेली जीके के 10 सवाल और जवाब लेकर आए हैं. जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेगा. 

सवाल 1: गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?
जवाब: गांधी जी को महात्मा की उपाधि रवीन्द्रनाथ टैगोर ने दी थी. 

सवाल 2: भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है?
जवाब: भारत ने फील्ड हॉकी में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है.

सवाल 3: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने सालों के बाद होता है?
जवाब: ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.

सवाल 4: अमृतसर शहर की स्थापना किसने की थी? 
जवाब: अमृतसर शहर की स्थापना गुरु रामदास ने की थी.

सवाल 5: एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? 
जवाब: एक्स-रे का आविष्कार विल्हेम कॉनराड रॉन्टगन (Wilhelm Conrad Röntgen) ने किया था.

कैसे बनते हैं CEO? अनुभव के अलावा होनी चाहिए ये योग्यता, लाखों में मिलती सैलरी!

सवाल 6: स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था
जवाब: स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम मूलशंकर था. 

सवाल 7: भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है? 
जवाब: भारत का नेपोलियन समुद्रगुप्त को कहा जाता है.

सवाल 8: भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया था? 
जवाब: भारतीय संविधान में पहला संशोधन 1951 में किया गया था.

सवाल 9: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है? 
जवाब: विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है.

सवाल 10: किस फल में सड़ने-गलने के बाद भी नहीं लगते कीड़े?
जवाब: केला एक ऐसा फल है, जिसमें सड़ने-गलने के बाद भी कीड़े नहीं लगते हैं. 

ICAI CA Final Result 2025: कल जारी होगा सीए मई सेशन का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Read More
{}{}