General Knowledge Trending Quiz: सौरमंडल में कई प्रकार के ग्रह और तारे हैं, जिनमें से एक पृथ्वी है. क्या आपको पता हैं, 'धरती की जुड़वां बहन' कहे जाने वाला ग्रह कौन सा है? चलिए हम आपको इसी प्रकार के कुछ यूनिक जीके यानी जनरल नॉलेज के सवाल और उसके जवाब बताते हैं. जो आपके ज्ञान को बढ़ाने के साथ देश-दुनिया के प्रति सोचने और समझने की क्षमता को भी विकसित करने में मदद करेगा. आप चाहें तो निम्नलिखित सवालों और उसके जवाब को नोट भी करके भविष्य के लिए रख सकते हैं, जो आपके प्रतियोगी परीक्षा में काम आएगा, क्योंकि भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं.
सवाल 1: किस मुगल शासक ने भारत में तंबाकू की पहचान कराई थी?
जवाब: मुगल शासक जहांगीर ने भारत में तंबाकू की पहचान कराई थी.
सवाल 2: शनि को सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में कितना समय लगता है?
जवाब: शनि को सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में 29.5 सालों का समय लगता है.
सवाल 3: किस राज्य को भारत का मसाला उघान कहा जाता है?
जवाब: केरल को भारत का मसाला उघान कहा जाता है.
सवाल 4: विश्व की परिक्रमा करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
जवाब: विश्व की परिक्रमा करने वाला पहला व्यक्ति फर्डिनेंड मैगलन (Ferdinand Magellan) था.
सवाल 5: सौरमंडल का सबसे भारी ग्रह कौन सा है?
जवाब: सौरमंडल का सबसे भारी ग्रह बृहस्पति है.
10वीं पास के लिए HVF में निकली भर्ती! जानें सैलरी, एज लिमिट सहित सारी डिटेल
सवाल 6: दुनिया में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब: दुनिया में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है.
सवाल 7: किस ग्रह को 'सौंदर्य का देवता' कहा जाता है?
जवाब: शुक्र को 'सौंदर्य का देवता' कहा जाता है.
सवाल 8: भारत के किस राज्य को टाइगर राज्य के नाम से जाना जाता है?
जवाब: भारत में मध्य प्रदेश को टाइगर राज्य के नाम से जाना जाता है.
सवाल 9: सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
जवाब: सौरमंडल का जन्मदाता सूर्य को कहा जाता है.
सवाल 10: 'धरती की जुड़वां बहन' कहे जाने वाला ग्रह कौन सा है?
जवाब: 'धरती की जुड़वां बहन' कहे जाने वाला ग्रह शुक्र है.
42 यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, 20 डिग्रियां..UPSC क्रैक करके IPS से बने IAS, जानें कौन