trendingNow12821417
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: वह कौन सा गांव है, जहां नहीं है एक भी कुंवारा लड़का, शादी को बेचैन हैं लड़कियां?

GK Trending Quiz: जीके यानी सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए हम आपके लिए जनरल नॉलेज के 10 बेहतरीन सवाल लेकर आए हैं.   

GK Quiz: वह कौन सा गांव है, जहां नहीं है एक भी कुंवारा लड़का, शादी को बेचैन हैं लड़कियां?
Deepa Mishra|Updated: Jun 30, 2025, 04:56 PM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz: भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में जीके यानी सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर से पूछे जाते हैं. इसलिए हम आपके लिए डेली सवाल और जवाब के रूप में 10 यूनिक जनरल नॉलेज के प्रश्न ला रहे हैं. जो बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन इस तरह के सवाल अक्सर कंपीटिटिव परीक्षा में पूछे जाते हैं. आप चाहें तो सभी सवालों और उसके जवाब को भविष्य के लिए नोट भी कर के रख सकते हैं. 

सवाल 1: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
जवाब: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहला व्यक्ति 'तेनजिंग नोर्गे' था. 

सवाल 2: 'ए मेरे वतन के लोगों' देशभक्ति गीत किसने लिखा था? 
जवाब: 'ए मेरे वतन के लोगों' देशभक्ति गीत कवि प्रदीप ने लिखा था. 

सवाल 3: भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाब: भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 'क्लेमेंट एटली' थे.

सवाल 4: किस बल्ज ग्रुप के व्यक्ति को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है? 
जवाब: जिस व्यक्ति का ब्लड ग्रुप O- (O Negative) होता है, उसे यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है.

सवाल 5: सूर्य का प्रकाश चंद्रमा से पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लेता है? 
जवाब: सूर्य का प्रकाश चंद्रमा से पृथ्वी तक पहुंचने में 3 सेकंड लगता है.

BTech में Lateral Entry क्या है? जानें कौन, कहां और कैसे ले सकता है एडमिशन 

सवाल 6: नील नदी का उपहार कौन सा देश कहलाता है? 
जवाब: नील नदी का उपहार मिस्र कहलाता है. 

सवाल 7: भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है? 
जवाब: भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न है.

सवाल 8: भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे? 
जवाब: भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर है.

सवाल 9: कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह है?
जवाब: कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय चिन्ह है.

सवाल 10: दुनिया का वह कौन सा गांव है, जहां एक भी कुंवारा लड़का​ नहीं है?  
जवाब: ब्राजील का नोइवा दो कोरडेएरो एक ऐसा गांव है, जहां एक भी कुंवारा लड़का नहीं है. यहां की महिलाएं पुरुषों को पैसे देकर शादी करने को तैयार हैं.

घर छोड़कर चले गए पिता! मां ने अकेले की परवरिश, बेटा बनना चाहता था संन्यासी,अब है IPS

Read More
{}{}