trendingNow12746026
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: किसने बनाई थी SCALP मिसाइल जिसने दहला दिया पाकिस्तान? गिरने पर कर सकती है इतना गहरा गड्ढा

GK Quiz in Hindi:  पहलगाम में आतंकियों की तरफ से किए गए कायराना हरकत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को चालू किया.

GK Quiz: किसने बनाई थी SCALP मिसाइल जिसने दहला दिया पाकिस्तान? गिरने पर कर सकती है इतना गहरा गड्ढा
chetan sharma|Updated: May 07, 2025, 06:35 AM IST
Share

Air Strike GK Quiz: आज पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए भारतीय सरकार ने उन सभी निर्दोषों की जान का बदला ले लिया. इस दौरान सेना ने हाफिज सईद के ठिकाने पर राफेल से स्कैल्प मिसाइल से हमला किया. मगर क्या है ये 'स्कैल्प मिसाइल' जिसका इस्तेमाल इस हमले में किया गया. चलिए आपको इस मिसाइल के बारे में बताते हैं.

सवाल 1 - किसने बनाई थी SCALP मिसाइल जिसने दहला दिया पाकिस्तान?
जवाब 1 -
SCALP मिसाइल फ्रांस और UK द्वारा बनाया गया एक मिसाइल है जो एक लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल है.

सवाल 2 - इस मिसाइल का पूरा नाम क्या है?
जवाब 2 -
इस मिसाइल का पूरा नाम स्ट्राइक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है.

सवाल 3 - किन-किन नामों से जानी जाती है ये मिसाइल?
जवाब 3 -
इस मिसाइल को UK में स्टॉर्म शैडो तो फ्रांस में SCALP-EG के नाम से जाना जाता है.

सवाल 4 - इन दोनों मिसाइलों में क्या अंतर है?
जवाब 4 -
ये दोनों एक ही मिसाइल हैं, इसमें सिर्फ सॉफ्टवेयर और इंटरफेस का फर्क है.

सवाल 5 - क्यों बनाई गई ये मिसाइल?
जवाब 5 -
इस मिसाइल एक सेफ डिस्टेंस से एयरबेस और बंकर जैसे टार्गेट पर बिल्कुल सटीक हमला करने के लिए बनाया गया है.

Operation Sindoor: इस्लामाबाद-लाहौर छोड़ भारत ने मिसाइल अटैक के लिए मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके और कोटली को ही क्यों चुना?

सवाल 6 - कितनी बड़ी होती है स्कैल्प मिसाइल?
जवाब 6 -
स्कैल्प मिसाइलें 5 मीटर से ज्यादा लंबी और 63 सेमी व्यास की होती हैं. इनका वजन 1300 किलोग्राम होता है और इनका पेलोड 450 किलोग्राम होता है, जो इन्हें हमले वाली जगह पर 30 मीटर तक गहरे गड्ढे बनाने में सक्षम बनाता है.

Operation Sindoor Scalp Missile: जिस मिसाइल से दहलाया था बालाकोट, उसी से आतंकियों को मौत देकर लिया पहलगाम का बदला

Read More
{}{}