trendingNow12789075
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: क्यों चढ़ जाती है सोते-सोते जांघ की नस?

GK Quiz in Hindi: यहां हम जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल बता रहे हैं जोकि यूनिक हैं और किसी सरकारी नौकरी या दूसरे इंटरव्यू में पीछे जा सकते हैं.

GK Quiz: क्यों चढ़ जाती है सोते-सोते जांघ की नस?
chetan sharma|Updated: Jun 06, 2025, 06:52 AM IST
Share

General Knowledge: यूपीएससी के इंटरव्यू में ऐसे कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब कैंडिडेट्स नहीं दे पाते हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए इंटरव्यू में पूछे जानें वाले कुछ सवाल और जवाब लेकर आए हैं जो आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं. इन प्रश्नो से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

सवाल 1 - पुरुष के शरीर का सबसे गर्म स्थान कौन सा है?
जवाब 1 -
ह्यूमन बॉडी के इंटरनल ऑर्गन्स जैसे- ब्रेन, हार्ट, लंग्स और लिवर को सबसे गर्म माना जाता है. इन ऑर्गन्स का टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.8 डिग्री सेल्सियस के बीच माना जाता है, जो जरूरत के अनुसार बॉडी एडजस्ट कर लेती है.

सवाल 2 - इंसान के शरीर का सबसे ठंडा अंग कौन सा है?
जवाब 2 -
हाथ और पैर में सबसे ज्यादा ठंडा लगता है.

सवाल 3 - शरीर के कौन से अंग में खून नहीं होता है?
जवाब 3 -
हम बात कर रहे हैं कार्निया की. कॉर्निया आंखों के ऊपर एक परत होती है. जो कितना ज़रूरी है इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि बिना कॉर्निया के कोई व्यक्ति देख नहीं सकता. बता दें कि कॉर्निया में कोई ब्लड वेसल्स नहीं होती है, बल्कि इसमें नसों का एक जाल होता है.

सवाल 4 - सोते-सोते क्यों चढ़ जाती है जांघ की नस?
जवाब 4 -
सोते-सोते जांघ की नस चढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से सबसे आम हैं डिहाइड्रेशन, इलेक्ट्रोलाइट की कमी, गर्भावस्था, और मांसपेशियों में तनाव.

सवाल 5 - पीठ में नस चढ़ने का क्या कारण है?
जवाब 5 -
पीठ में नस चढ़ जाने का मतलब है मांसपेशियों में अचानक ऐंठन या खिंचाव, जो दर्द का कारण बन सकता है. यह अक्सर हर्नियेटेड डिस्क, स्पाइनल स्टेनोसिस, या रीढ़ की हड्डी के अन्य समस्याओं के कारण होता है.

GK Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा तो उसने बताया WV733N, बताओ क्या नाम है?

सवाल 6 - शरीर की नसों में खिंचाव क्यों होता है?
जवाब 6 -
शरीर की नसों में खिंचाव कई कारणों से हो सकता है, जिनमें कुछ सामान्य कारण हैं: अत्यधिक व्यायाम, चोट, गलत तरीके से उठना या बैठना, या कुछ मेडिकल कंडीशन.

GK Quiz: कौन सा जानवर है जिसे हर चीज 2 दिखाई देती हैं?

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}