GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण स्किल है जो सभी के लिए उपयोगी है और जीके क्विज नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. चाहे आप किसी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे हो या फिर जॉब इंटरव्यू देना हो, सभी जगह इसकी जरूरत पड़ती है.
जीके की अच्छी जानकारी होने से दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों से बातचीत करने में आपको काफी मदद मिलती है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं...
सवाल - कागज बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
जवाब - बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा स्प्रूस, चीड़, पाइन, नीलगिरी, चिनार और शाहबलूत का उपयोग भी किया जाता है.
सवाल - दुनिया में ऐसा पक्षी, जिसके पंख 9 रंग के होते हैं?
जवाब - पीटा बर्ड ऐसा पक्षी के पंख 9 रंग के होते हैं.
सवाल - सांप पर कौन-सी डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब - सांप के ऊपर केरोसीन डालने से वह तुरंत भाग जाता है.
सवाल - इंसान का कौन-सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब - इंसानी दिमाग 12-15 वॉट तक बिजली पैदा कर सकता है.
सवाल - सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब - सांप का जहर दो तरह का होता है, न्यूरोटॉक्सिक और हीमोटॉक्सिक. न्यूरोटॉक्सिक विष सर्प के शिकार के शरीर में जाने पर श्वसन क्रिया संचालित करने वाली पेशियों के कामकाज बाधित करता है. जबकि, हीमोटॉक्सिक ऊतकों का विनाश कर शरीर में हेमरेज की स्थिति बना देता है.
सवाल - मृतक के दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
जवाब - सनातन धर्म में इंसान की मृत्यु के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोने का टुकड़ा रखा जाता है. पुराणों और शास्त्रों के अनुसार सोना पवित्र धातु है, जिसे आत्मा की शुद्धि का प्रतीक मानी जाती है और ऐसा करने से मृतक को मोक्ष मिलता है. इसके साथ ही तुलसी का पत्ता और गंगाजल भी मृतक के मुंह में रखते हैं. कहते हैं कि इससे मृतक की आत्मा को यमदूत ज्यादा कष्ट नहीं देते है और आत्मा शरीर से बिना परेशानी के बाहर निकल जाती है. वहीं, तुलसी श्रीहरि को बहुत प्रिय है. मृतक के मुंह में इसका पत्ता रखने से उसे यमदंड का सामना नहीं करना पड़ता है.