trendingNow12867577
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Trending GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने के बाद भी आपकी नहीं होती?

Trending GK: क्या आप जानते कि ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने के बाद भी आपकी नहीं होती?  उसका इस्तेमाल दूसरे के लिए किया जाता है..अगर नहीं जानते तो पढ़ें ये खबर..

Trending GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने के बाद भी आपकी नहीं होती?
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 04, 2025, 09:52 PM IST
Share

GK Top 10 Question and Answer: कई बार हमारे सामने चीजे घूमती रहती हैं, लेकिन जब किसी प्रतियोगिता में उन सवालों को पूछा जाता है तो हम से अधिकतर लोग उसका जवाब नहीं दे पाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल और जवाब इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं जो आपके बुद्धि को तेज और क्वीज प्रतियोगिता जितने में आपकी मदद कर सकते हैं. पढ़ें सामान्य ज्ञान से जुड़ें 10 सवाल और जवाब...

1. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो बिना आवाज के बोलती है ?
जवाब- किताब

2. सवाल- ऐसा क्या है जो टूटने पर आवाज नहीं करता है ?
जवाब- दिल

3. सवाल- दुनिया में सबसे पहले किसने 'गुरुत्वाकर्षण' का सिद्धांत बताया था ?
जवाब- न्यूटन

4. सवाल- 'नमामि गंगे' परियोजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
जवाब- साल 2014 में 

5. सवाल- भारत का राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम' किसने लिखा था?
जवाब- बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

सिर्फ एक सपना – वर्दी; ISRO की नौकरी को कहा बाय-बाय! ठुकराई 16 सरकारी नौकरियां, पहले अटैंप्ट में UPSC टॉप कर बन गईं IPS

6. सवाल- नवादा टोली किस राज्य में स्थित है ?
जवाब- नवादा टोली मध्य प्रदेश में स्थित है.

7. सवाल- निम्नलिखित में से कौन सा वेद सबसे पुराना है? 
जवाब- ऋग्वेद

8. सवाल- कॉफी का देश किसे कहा जाता है?
जवाब- ब्राजील

9. सवाल- पहला भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन था?
जवाब- राकेश शर्मा

PM मोदी की इस पहल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3.53 करोड़ से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, मिला Guinness World Record का सम्मान

10. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने के बाद भी आपकी नहीं होती?
जवाब- कफन

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}