Trending GK Question: अगर आपको भी रोजाना जीके पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के टॉप 10 सवाल और जवाब जो खेल-कूद, बिजनेस, मनोरंजन, इतिहास, धर्म, देश और दुनिया से जुड़े होते हैं. वहीं, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो ये क्वेचन और आंसर आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं.
1. सवाल- कौन-सी चीज़ बढ़ती है लेकिन उसका आकार नहीं बढ़ता?
जवाब- उम्र
2. सवाल- बिना नंबर प्लेट के कौन-सी गाड़ी सड़कों पर चल सकती है?
जवाब- सिर्फ एंबुलेंस वो भी (इमरजेंसी केस में)
3. सवाल- ऐसा कौन-सा जीव है जो मरने के बाद भी कुछ समय तक जिंदा समझा जाता है?
जवाब- कॉकरोच
4. सवाल- ऐसा कौन-सा काम है जो इंसान सोते हुए भी कर सकता है?
जवाब- सपना देखने का
CLAT 2026 रजिस्ट्रेशन ओपन, यहां जानें देश के बेस्ट लॉ कॉलेज की लिस्ट
5. सवाल- अगर आपके पास सिर्फ एक माचिस है और आप एक कमरे में हैं जहां लालटेन, मोमबत्ती और लकड़ी का चूल्हा है, तो आप सबसे पहले क्या जलाएंगे ?
जवाब- माचिस की तीली
6. सवाल- ऐसा कौन-सा शब्द है जिसे लिखते ही वो गलत हो जाता है?
जवाब- गलत
7. सवाल- WTO का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- World Trade Organization
8. सवाल- न्यूटन का तीसरा लॉ क्या कहता है?
जवाब- हर एक्शन की बराबर और अपोजिट प्रतिक्रिया होती है.
9. सवाल- हम सांस लेने के लिए कौन-सी गैस लेते हैं?
जवाब- ऑक्सीजन
10. सवाल- ऐसा कौन-सा शब्द है जिसमें सभी स्वर (a, e, i, o, u) एक ही बार आते हैं?
जवाब- Education
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.