trendingNow12862540
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जो खुद चलती नहीं, फिर भी रास्ता तय करती है?

Trending GK Question and Answer: अगर आपको ट्रिकी क्वेचन के आंसर देना पसंद है, तो बताएं कि ऐसी कौन सी चीज है जो खुद चलती नहीं, फिर भी रास्ता तय करती है?

GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जो खुद चलती नहीं, फिर भी रास्ता तय करती है?
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 31, 2025, 05:13 PM IST
Share

Trending GK in Hindi: अगर आप यूपीएससी जैसी कोई कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं सामान्य ज्ञान से जुड़े 10 सवाल और जवाब जो आपकी इन परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर सकते हैं. वहीं, ये क्वेचन आपको जॉब इंटरव्यू की तैयारियों में काम आ सकते हैं. इसके अलावा आप स्कूल या कॉलेज में जीके कंप्टीशन के दौरान इन प्रश्न उत्तर को पूछ सकते हैं.  

1. सवाल- ऐसा क्या है जिसे आप जितना भरते हैं, वो हल्का होता जाता है?
जवाब- गुब्बारा

2. सवाल- मैं नज़र तो आता हूं लेकिन छू नहीं सकते, मैं सबका साथ देता हूं लेकिन किसी का नहीं होता...बताओ कौन?
जवाब- परछाई

3. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, उतनी कम दिखाई देती है?
जवाब- अंधेरा

4. सवाल- वह क्या है जो बिना आवाज के बोल सकता है, बिना कान के सुन सकता है?
जवाब- मोबाइल फोन

5. सवाल- किस राज्य की सीमाएं भारत के सबसे ज्यादा राज्यों से लगती हैं?
जवाब- उत्तर प्रदेश (9 राज्यों से )

6. सवाल- भारत में जीएसटी (GST) कब लागू किया गया था?
जवाब- 1 जुलाई 2017 से 

मां-बेटी की जोड़ी ने रचा इतिहास! एक साथ पास की NEET परीक्षा, मां को मिला MBBS में एडमिशन

7. सवाल- ब्लू रेवोल्यूशन’ किससे संबंधित है?
जवाब- मत्स्य पालन (fish farming)

8. सवाल- केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी किस राज्य में स्थित है?
जवाब- उत्तराखंड

9. सवाल- नीति आयोग किस वर्ष स्थापित किया गया था?
जवाब- 1 जनवरी 2015

10. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो खुद चलती नहीं लेकिन फिर भी रास्ता तय करती है?
जवाब- सड़क 

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}