GK Trending Question and Answer: क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' की एक हाथ में तो मशाल दिखता है लेकिन स्टैच्यू की दूसरी हाथ में क्या है. ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा, इसलिए रोजाना हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े 10 क्वेचन और आंसर लेकर आते हैं, जो देश, दुनिया, इतिहास, खेल, मनोरंजन आदि से जुड़े होते हैं. ये प्रश्न उत्तर आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में भी मददगार साबित हो सकते हैं.
1. सवाल- हर्षवर्धन की राजधानी कहां थी?
जवाब- कन्नौज
2. सवाल- 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
जवाब- 1857 की क्रांति के समय भारत के गवर्नर लॉर्ड कैनिंग थे.
3. सवाल- गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?
जवाब- 5 मार्च 1931 में हुआ था.
JEE टॉप कर IIT दिल्ली से की पढ़ाई, फिर UPSC क्रैक करके बने IAS, नौकरी छोड़ अब आवाज का चला रहे जादू
4. सवाल- चंपारण सत्याग्रह किस वर्ष हुआ था?
जवाब- 10 अप्रैल 1917
5. सवाल- भगत सिंह को किस वर्ष फांसी दी गई थी?
जवाब- भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 को फांसी दी गई थी.
6. सवाल- 'दीन-ए-इलाही' धर्म किसने शुरू किया?
जवाब- 'दीन-ए-इलाही' धर्म मुगल बादशाह अकबर ने शुरू किया था.
7. सवाल- भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय किसे जाता है?
जवाब- पुर्तगालियों को
8. सवाल- भारत की सबसे बड़ी मस्जिद कौन-सी है ?
जवाब- भारत की सबसे बड़ी मस्जिद ताज-उल-मसाजिद है, जो भोपाल में स्थित है.
9. सवाल- विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन-सा है ?
जवाब- महाभारत
10. सवाल- 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' की एक हाथ में मशाल तो दूसरे हाथ में क्या है?
जवाब- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के एक हाथ में मशाल है, जो ज्ञानोदय का प्रतीक है. वहीं, दूसरे हाथ में एक पट्टिका (tablet) है जिस पर रोमन अंकों में "JULY IV MDCCLXXVI" लिखा है, जो 4 जुलाई, 1776 को अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा की तारीख को दर्शाता है.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.