trendingNow12843171
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Trending GK: घोड़े या गाड़ी पर नहीं.. बल्कि यहां की पुलिस भैंसों पर करती है पेट्रोलिंग

GK Question and answer: क्या आपने कभी सुना या देखा है पुलिस को भैंसों पर गश्त करते हुए? लेकिन ये सच है. जानें कहां पर घोड़े या गाड़ी पर नहीं बल्कि पुलिस भैंसों पर पेट्रोलिंग करती है. 

Trending GK: घोड़े या गाड़ी पर नहीं.. बल्कि यहां की पुलिस भैंसों पर करती है पेट्रोलिंग
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 16, 2025, 10:00 PM IST
Share
  1. Trending Quiz: आज के समय में जनरल नॉलेज का होना हर किसी पास काफी जरूरी है. ऐसे में रोजाना हम आपके लिए जीके से जुड़े सवाल और जवाब लेकर आते हैं, जो आपके ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. इस खबर में हम लाएं है 10 सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर जो खेल, धर्म, इतिहास, देश और दुनिया से जुड़े होते हैं. कोशिश करें कि इन सवालों के जवाब आप खुद से पहले दें.  
  2. सवाल- कौन सा त्योहार मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश में मनाया जाता है?
    जवाब- सोलंग 
  3. सवाल- असम के किस शहर में हर वर्ष चाय महोत्सव मनाया जाता है?
    जवाब- जोरहाट में हर साल चाय महोत्सव मनाया जाता है.
  4. सवाल- बैशागु उत्सव भारत के किस राज्य से जुड़ा है?
    जवाब- असम
  5. सवाल- माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है?
    जवाब- नेपाल और चीन (तिब्बत) की सीमा पर स्थित है.
  6. सवाल- स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह किसने कहा?
    जवाब- "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है" बाल गंगाधर तिलक ने कहा था. 
  7. सवाल- शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था?
    जवाब- शिवाजी का राज्याभिषेक 6 जून, 1674 को रायगढ़ किले में हुआ था.
  8. सवाल- टाइफाइड रोग अधिकतर किससे फैलता है?
    जवाब- पानी की वजह से टाइफाइड ज्यादा फैलता है.
  9. सवाल- औसत मानव मस्तिष्क का वजन कितने किलोग्राम होता है
    जवाब- लगभग 1.46 
  10. सवाल- किस राज्य को भारत का स्पाइस बाउल कहा जाता है?
    जवाब- केरल
  11. सवाल- घोड़े या गाड़ी पर नहीं.. बल्कि यहां की पुलिस भैंसों पर करती है पेट्रोलिंग.
    जवाब- ब्राजील के मराजो आइसलैंड पर पुलिस भैंस पर बैठकर गश्त करती है.
  12. Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.
Read More
{}{}