General Knowledge Trending Quiz: जीके यानी सामान्य ज्ञान, एक ऐसा विषय है, जो बच्चे हों या बूढ़े उन्हें देश-दुनिया के बारे में जागरूक करता है. उनके सोचने और समझने की क्षमता को बढ़ाने के साथ मुश्किल परिस्थितियों में सही फैसला लेने में भी मदद करता है. इसलिए जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण विषय है, जिससे जुड़े प्रश्न भारत के अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं. जिनमें- यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, राज्य स्तरीय परीक्षाएं और अन्य शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं में जीके के सवाल करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, साहित्य और आदि विषयों से पूछे जाते हैं. जीके में आमतौर पर हर विषय शामिल होता है, इसलिए उसके अंदर आने वाली जानकारियों की कोई सीमा नहीं होती है. अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको 10 सवाल और उसके जवाब बताते हैं.
सवाल 1: चारों वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
जवाब: चारों वेदों में सबसे प्राचीन वेद ऋग्वेद है.
सवाल 2: धन की देवी लक्ष्मी का वाहन क्या है?
जवाब: धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू है.
सवाल 3: कौन सा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है?
जवाब: आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी होता है.
सवाल 4: भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
जवाब: भारत के प्रथम गवर्नर जनरल विलियम बैंटिक थे.
सवाल 5: कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब: कागज का आविष्कार चीन में हुआ था.
RRB टेक्नीशियन रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी, 6180 पदों पर होगी भर्ती
सवाल 6: भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे?
जवाब: भारत के पहले रक्षा मंत्री सरदार बलदेव सिंह थे.
सवाल 7: हवा महल कहां स्थित है?
जवाब: हवा महल जयपुर में स्थित है.
सवाल 8: चाणक्य का दूसरा नाम क्या था?
जवाब: चाणक्य का दूसरा नाम विष्णुगुप्त था.
सवाल 9: कौन से क्रिकेटर को 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है?
जवाब: 'द वॉल' के नाम से राहुल द्रविड़ को जाना जाता है.
सवाल 10: कौन सा फल कच्चा होने पर स्त्रीलिंग और पकने पर पुलिंग हो जाता है?
जवाब: आम एक ऐसा फल है, जो कच्चा होने पर स्त्रीलिंग और पकने के बाद पुलिंग हो जाता है, क्योंकि आम जब कच्चा होता है, उसे कच्ची 'कैरी' या 'अमिया' कहते हैं, जो स्त्रीलिंग है. वहीं, पकने पर 'आम' कहते हैं, जो पुल्लिंग है.
IBPS का नया नियम, एग्जाम देने वालों की अब ऐसे होगी पहचान, क्या है मकसद?