GK Trending Question in Hindi: आपने हमेशा मछली को पानी में रहते हुए सुना और देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी मछली होती है जो बिना पानी के भी जिंदा रह सकती है. जी हां, इस खबर में लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ जीके से जुड़े सवाल और जवाब जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है. वहीं, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी जनरल नॉलेज से जुड़े ये 10 सवाल और जवाब आपकी तैयारियों में मददगार साबित हो सकते हैं.
1. सवाल- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब- तिब्बत के कैलाश पर्वत की पूर्वी ढलान
2. सवाल- भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जो सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को छूता है?
जवाब- उत्तर प्रदेश
3. सवाल- कौन-सा राज्य 'पूर्वोत्तर का द्वार' कहलाता है?
जवाब- असम
4. सवाल- भारत की 'वृद्ध गंगा नदी' कौन-सी है?
जवाब- गोदावरी
5. सवाल- भारत में 'लाल किला' किसने बनवाया था?
जवाब- भारत में लाल किला मुगल बादशाह शाहजहां ने बनवाया था.
6. सवाल- कौन-सी पर्वत श्रृंखला 'भारत की छत' के नाम से जानी जाती है?
जवाब- हिमालय
7. सवाल- किस वेद को 'ज्ञान का स्रोत' कहा जाता है?
जवाब- ऋग्वेद
8. सवाल- सुभाष चंद्र बोस ने 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना कहां की थी?
जवाब- सिंगापुर
9. सवाल- बंगाल विभाजन किस वर्ष हुआ था?
जवाब- 16 अक्टूबर 1905
10. सवाल- कौन सी मछली बिना पानी के भी जिंदा रह सकती है?
जवाब- लंगफिश और सकरमाउथ कैटफ़िश.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.