Google Free Certification Course: अगर आप अपने करियर को बूस्ट करना चाहते हैं तो गूगल लेकर आया है फ्री सर्टिफिकेट कोर्स, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. ये उन लोगों के अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो घर बैठ कुछ कोर्स करके अच्छी नौकरी करना चाहते हैं. चलिए खबर में आपको बताते हैं सारी डिटेल्स.
इन कोर्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
कोडिंग के शुरुआती कोर्स (Python for Everybody)
यूएक्स डिजाइन (UX Design)
साइबर सिक्योरिटी (Cybersecurity)
डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics)
आईटी टेक्निकल सपोर्ट (IT Support)
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management)
ये भी जानें
गूगल के सर्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन और फ्री हैं. वहीं, ये इंटरनेशनल वैल्यू वाला सर्टिफिकेट है, जिससे आपके करियर को बूस्ट मिलेगा. वहीं, फ्लेक्सिबल टाइमिंग है यानी कि इसे आप किसी भी वक्त कर सकते हैं. वहीं, ये कोर्स हैं वर्तमान में इंडस्ट्री में काफी ज्यादा डिमांडिंग हैं. इन कोर्स की मदद से आप जॉब रेडी स्किल्स सीख पाएंगे.
कैस करें कोर्स के लिए अप्लाई?
गूगल के इन कोर्स के लिए आपको Google Career Certificates वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां आप अपने पसंद के कोर्स को सेलेक्ट करें और रजिस्ट्रेशन करें.
अब कोर्स को सीखें और लास्ट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें.
आप चाहे तो इसे LinkedIn और या फिर अपने सीवी में इस सर्टिफिकेट को अपलोड कर सकते हैं.
कितनी मिल सकती है सैलरी?
गूगल से इन सर्टिफिकेट कोर्स को करके आप फ्रीलांसिंग या फिर किसी मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे- डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, डेटा एनालिस्ट आदि. शुरुआती समय में आपको इन सीटों के लिए 4 से 8 लाख रुपये सलाना सैलरी मिल सकती है.
कम फीस के साथ इस देश में कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई, एडमिशन से पहले नोट कर लें ये बातें