Central University in Dharamshala: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट (Hamirpur Loksabha Seat) से सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University in Dharamshala) का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
निर्माण की स्वीकृति साल 2009 में दी गई थी
उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के निर्माण की स्वीकृति साल 2009 में दी गई थी और 16 साल बाद भी यह संस्थान एक अस्थायी परिसर में संचालित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इसमें कोई कमी नहीं रहने दी गई है.
शिक्षा मंत्री से किया अनुरोध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने 250 करोड़ रुपये के बजाय 500 करोड़ रुपये इस विश्वविद्यालय के लिए दिए, लेकिन राज्य की ओर से जमीन देने में देरी, वन्य मंजूरी में देरी आदि की वजह से काम पूरा नहीं हो रहा है. ऐसे में उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय के निर्माण संबंधी काम रिकार्ड समय में पूरे करवाए जाए.
दिल्ली-NCR नहीं बल्कि बर्नीहाट है सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर, जानें कहां है ये City
धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कब बनकर होगी तैयार?
अनुराग ठाकुर की इस मांग के बाद से प्रदेश के स्टूडेंट्स को उम्मीद है कि जल्द सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण शुरू हो जाएगा. बता दें, विश्वविद्यालय के निर्माण से प्रदेश के छात्रों को काफी सहुलियत मिलेगी.
इनपुट- एजेंसी