IAS Topper Harshita Goyal: UPSC ने आज यानी 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने यूपीएससी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था जिसमें केवल 1009 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया. यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ टॉप किया है. वहीं, हरियाणा की हर्षिता गोयल ने ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है.
कौन हैं हर्षिता गोयल?
ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली हर्षिता गोयल का जन्म हरियाणा में हुआ था और उनकी परवरिश गुजरात के वडोदरा में हुई. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं. उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बी.कॉम किया है. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स को अपना वैकल्पिक विषय चुनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. साथ ही हर्षिता थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ काम कर चुकी हैं.
समाचार एजेंसी ANI को इंटरव्यू देते हुए हर्षिता गोयल ने कहा, "मैं परिवार में सिविल सेवा में शामिल होने वाली पहली व्यक्ति हूं, मेरे परिवार, खासकर मेरे पिता ने मेरा पूरा सहयोग किया. मेरी मां नहीं है, मेरे पिता ने पूरे घर, परिवार की देखभाल की और मुझे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान के लिए कहा... मैं IAS बनना चाहती थी और मेरा लक्ष्य था कि मैं कैसे लोगों के जीवन को बेहतर बना सकती हूं और मेरा विशेष ध्यान इस बात पर होगा कि मैं महिलाओं का उत्थान कैसे कर सकती हूं..."
परीक्षा के लिए 9,92,599 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
पिछले साल 16 जून 2024 को सिविल सेवा (प्रिलिमनरी) परीक्षा थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. कुल 14 हज़ार 627 लोग लिखित (मेन) परीक्षा के लिए पास हुए, जो सितंबर 2024 में हुई थी. इनमें से 2 हजार 845 लोग इंटरव्यू के लिए पास हुए. जानकारी के लिए बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में होती है - प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन और इंटरव्यू. यह परीक्षा यूपीएससी कराता है ताकि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) जैसे अधिकारियों को चुना जा सके.