Harvard University: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है, जहां पढ़ना लाखों छात्रों का सपना होता है. यह विश्वविद्यालय अमेरिका के मैसाचुसेट्स शहर के कैंब्रिज में स्थित है. जिसकी स्थापना 1639 में हुई थी. हार्वर्ड एक प्राइवेट विश्वविद्यालय है, जिसकी 10 एकेडमिक यूनिट है. बता दें, अलग-अलग देशों से छात्र इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जाते हैं. भारत के भी कई दिग्गज इस यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं. चलिए हम आपको कुछ उन भारतीयों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
आनंद महिंद्रा
आनंद गोपाल महिंद्रा एक अरबपति बिजनेसमैन है, जो मुंबई स्थित महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष है. आनंद महिंद्रा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी. इसके साथ ही उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की.
जयंत सिन्हा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिजनेसमैन जयंत सिन्हा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है. जयंत सिन्हा भारतीय संसद के सदस्य और भारत सरकार में पूर्व वित्त राज्य मंत्री और पूर्व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वरिष्ठ एडवोकेट के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल से विधिशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन (एलएलएम) की पढ़ाई की है. यह वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यसभा में सांसद सदस्य हैं.
राहुल बजाज
राहुल बजाज एक बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञ थे, जो बजाज ऑटो के चेयरमैन थे. राहुल बजाज ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी. भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म भूषण से उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में सम्मानित किया था.
रतन टाटा
भारतीय उद्योगपति, टाटा समूह और टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन नवल टाटा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया था. ये एक बहुत बड़े परोपकारी थे, जिनका निधन 9 अक्टूबर, 2024 को मुंबई में 86 वर्ष की आयु में हो गया.
सुहेल सेठ
सुहेल सेठ एक बिजनेसमैन है, जो इक्वस रेड सेल एडवरटाइजिंग कंपनी लिमिटेड के सह-संस्थापक के रूप में कार्य कर रहे हैं और काउंसलिंग इंडिया में प्रबंध भागीदार की भूमिका निभा रहे हैं. सुहेल सेठ ने भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
सुब्रमण्यम स्वामी
हिंदू राष्ट्रवादी नेता और सनातन धर्म के प्रचारक डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी एक अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ है, जिन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है. ये जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
GK Quiz: ये है देश का इकलौता ऐसा राज्य, जहां अभी तक नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन...
आशीष नंदा
इंडियन इंस्टीट्वीट ऑफ मैनेजमेंट (IIMA), अहमदाबाद के फार्मर डायरेक्टरआशीष नंदा ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की. वर्तमान में यह एक बिजनेस इकोनॉमिक्स और प्रोफेसर के रूप में जाने जाते हैं.
पी. चिदंबरम
भारत के पूर्व वित्त मंत्री पलानीअप्पन चिदंबरम ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री प्राप्त की है और लोयोला कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) की डिग्री हासिल की है. वर्तमान में पी. चिदंबरम एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वकील हैं. वे राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं.
UPSC के लिए छोड़ी सैमसंग की नौकरी, 3 बार हुए असफल, चौथे अटेंप्ट में बनें IFS