trendingNow12723782
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

जेईई मेन परीक्षा में टॉप, IIT बॉम्बे या आईआईटी दिल्ली से करना चाहते हैं पढ़ाई! इस ट्रिक से मिली सफलता

Success Story: शनिवार को जेईई मेन (JEE Main 2025) सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस खबर में टॉपर हर्ष झा की सफलता की कहानी. 

जेईई मेन परीक्षा में टॉप, IIT बॉम्बे या आईआईटी दिल्ली से करना चाहते हैं पढ़ाई! इस ट्रिक से मिली सफलता
Muskan Chaurasia|Updated: Apr 20, 2025, 10:10 AM IST
Share

JEE Mains Topper Success Story: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन (JEE Main 2025) सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया. वहीं, जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. इन 24 छात्रों में एक नाम हर्ष झा का भी है. वह बिहार के रहने वाले है. हालांकि, वह दिल्ली में रहकर ही जेईई मेन की परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहे थे. उन्होंने दिल्ली से ही इस एग्जाम को दिया. 

सुबह 6 बजे उठकर करते हैं पढ़ाई
अपनी इस बड़ी सफलता के बार में एक इंटरव्यू में हर्ष ने बताया कि वह किसी खास स्ट्रेटजी को फॉली नहीं कर रहे थे. बस वो एक रूटीन डेली फॉलो करते थे. हर्ष ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठकर 6 बजे के करीब पढ़ाई शुरू कर देते थे और जब तक मन करता था तब तक पढ़ाई करते थे. 

जानकारी के लिए बता दें, हर्ष के पिता झारखंड के गुमला डीएवी स्कूल में मैथ्स के टीचर है. हर्ष ने 10वीं की परीक्षा डीएवी गुमला से ही पास की है. इसके बाद दिल्ली चले गए. यहां उन्होंने एसजीएन पब्लिक स्कूल, नांगलोई 12वीं की परीक्षा पास की है. इसके बाद वह जेईई मेन की तैयारी में जुट गए.

पढ़ाई को नहीं समझे बोझ
हर्ष का मानना है कि पढ़ाई को बोझ मान कर नहीं पढ़ना चाहिए. पढ़ाई आराम से खुश मन से करना चाहिए. साथ ही उन्होंने युवाओं को भी यहा सलाह दी कि पढ़ाई को मन से किया जाए तो पढ़ने में मजा आता है. ऐसा करने पर आपको किसी स्ट्रेटजी या किसी ट्रिक की जरूरत नहीं पड़ेगी और सब कुछ आसान लगने लगेगा. 

हर्ष की ये बड़ी सफलता और उनके पढ़ाई करने के तरीके से हर युवा को ये सीख ने लेनी चाहिए कि पढ़ाई के लिए आपको स्ट्रेस या टेंशन लेने की जरूरत नहीं. साथ ही परीक्षा को लेकर आपको 12-12 घंटे की पढ़ाई की भी ज्यादा जरूरत नहीं, लेकिन आप जितने भी समय के लिए पढ़ें पूरे मन और मेहनत करके पढ़ें. 

भारतीय सेना में होना है शामिल? ये हैं इंडिया के टॉप 5 डिफेंस एग्जाम

Read More
{}{}