Himachal Pradesh Board Result: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने हिमाचर बोर्ड 12वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org, results.gov.in, examresults.net, पर चेक कर सकते हैं. इस साल 73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. टॉपर्स की बात करें तो 41 टॉपर हैं. जिनमें 30 लड़कियां हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होते हैं. एक या दो विषय में इससे कम मार्क्स आने पर कंपार्टमेंट समझा जाता है, जबकि दो से अधिक विषय में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स पाने पर फेल घोषित किया जाता है. इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 85000 छात्र उपस्थित हुए थे.
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड उन स्टूडेंट्स को पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) का मौका देता है, जो अपने मार्क्स से खुश नहीं है. हालांकि इसके लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं. तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
कहां मिलेगी ऑरिजनल मार्कशीट
ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल हैं. बोर्ड मार्कशीट हार्ड कॉपी के रूप में संबंधित स्कूलों को भेजेगा. रिजल्ट घोषित हो गया है इसके बाद छात्र अपनी ऑरिजनल मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. इस साल HPBOSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक एक ही सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) की बोर्ड परीक्षा 02 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी.
अपनी मार्कशीट में जरूर चेक कर लें ये 9 डिटेल
बोर्ड का नाम
परीक्षा का नाम
स्कूल का नाम
छात्र का नाम
विषय
थ्योरी परीक्षा में प्राप्त अंक
प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंक
कुल मार्क
रिजल्ट स्टेटस (उत्तीर्ण/असफल)