What is Monthaly Salary of SDM: एसडीएम का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा. ये एक प्रमुख प्रशासनिक पद है. एसडीएम किसी जिले के अंतर्गत उप-विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं. एसडीएम जिला प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु का काम करता है. साथ ही कानून-व्यवस्था से लेकर स्थानीय लेवल पर सरकारी योजनाओं के काम को देखते हैं.
कैसे बने एसडीएम?
एसडीएम बनने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) या स्टेट पब्लिक कमीशन (State Public Service Commission) की प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू परीक्षा को पास करना होगा. इस परीक्षा में आपकी रैंक के अनुसार आप IAS-PCS बनते हैं. ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें अलग-अलग राज्यों में कैडर मिलता है. इसमें कुछ को एसडीएम का पद मिलता है. इसके अलावा पीसीएस (Provincial Civil Service) क्वालिफाई करने पर आपकी अच्छी रैंक होता है तो एसडीएम (SDM) पद मिलता है.
कितनी होती है सैलरी?
एसडीएम की सैलरी की बात करें तो SDM का वेतन सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) द्वारा निर्धारित किया जाता है. एसडीएम को बेसिक पे 56,100 प्रति माह होता है. इसके अलावा इसमें कई भत्ते शामिल होते हैं. जैसे कि- महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस आदि. ऐसे में इन सब को मिलाकर एसडीएम की कुल सैलरी 70,000 से 1,00,000 प्रति माह तक हो सकती है.
CBSE Compartment Result: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट नहीं हुआ क्लियर? जानिए अब क्या है अगला रास्ता
चार्ट से समझें
बेसिक पे: 56,100 रुपये
ग्रेड पे: 5,400 रुपये
HRA: 13,000 रुपये तक
TA: 3,600-7,200 रुपये तक
Total: 70,000 से 1,00,000 तक सैलरी
देश का गौरव बढ़ाने वाले अन्वेष तिवारी: छोटे गांव से उठकर Forbes तक पहुंचने की प्रेरक कहानी
SDM को मिलने वाली अन्य सुविधाएं
सरकारी बंगला / आवास
सरकारी वाहन + ड्राइवर
फ्री बिजली-पानी
पर्सनल स्टाफ
सरकारी मोबाइल व इंटरनेट
मेडिकल सुविधाएं
GK: ऐसा कौन-सा राज्य है जहां दो देश की सीमाएं और 3 राज्य की सीमाएं मिलती हैं?