trendingNow12833364
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

कैसे बनें Sub Inspector? जानें एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सेलेक्शन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और SI की सैलरी

How to Become Sub Inspector: अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) तो इस खबर में जानें सारी डिटेल. 

कैसे बनें Sub Inspector? जानें एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सेलेक्शन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और SI की सैलरी
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 09, 2025, 09:06 PM IST
Share

Sub Inspector Education Qualification: अगर आप भी पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.  इस खबर में हम आपको बताएंगे 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद आप कैसे Sub Inspector बन सकते हैं? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, उम्र सीमा क्या है और SI की सैलरी कितनी होती है? 

देश की सेवा करना किसे नहीं पसंद. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सपना देख रहे हैं तो सब-इंस्पेक्टर (SI) बनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एसआई बनने के लिए आपको राज्य की परीक्षाओं के अलावा केंद्र से भी पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कुछ परीक्षाओं को पास करना होता है, जो काफी कठिन होती है. ये मुश्किल इसलिए भी होती हैं क्योंकि ये एक अच्छी नौकरी के साथ आपको एक सम्मान भी दिलाती हैं. 

क्यो होनी चाहिए योग्यता?
सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में भर्तियां होती हैं. ये भर्ती राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड या SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से आयोजित की जाती हैं. इन परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, कुछ कैटेगरी वालों के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.  

71 साल की उम्र में पास की चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा, उम्र के बंधन को तोड़ CA बनकर रच दिया इतिहास

क्या है परीक्षा पैटर्न?
SI बनने के लिए आपको कई लेवल से गुजरना होगा. जैसे- पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और इंग्लिश से जुड़े सवाल होंगे. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें हाईट, दौड़, ऊंची और लंबी कूद आदि आपको पास करना होगा. फिर मेडिकल टेस्ट देना होगा. वहीं, लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही सेलेक्शन कंप्लीट होगा. 

कितनी होती है एसआई की सैलरी?
सब-इंस्पेक्टर की सैलरी केंद्र और राज्य सरकार के अनुसार अलग-अलग होती है. वैसे औसतन बात करें तो एसआई की सैलरी 35,400 से 1,12,400 तक हो सकती है. इसमें DA, HRA और अन्य भत्तों भी दिए जाएंगे. 

UPSC में 4 बार हुई फेल, लेकिन नहीं मानी हार! पांचवे प्रयास में मार ली बाजी, AIR 199 के साथ बनीं IAS

Read More
{}{}