trendingNow12869976
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CBSE, केवी या फिर नवोदय स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर कैसे बने, क्या CTET परीक्षा है जरूरी?

CTET: क्या अब कक्षा 9वीं-12वीं में टीचर बनने के लिए सीटीईटी परीक्षा पास करनी होगी? जानें क्या है CBSE की गाइडलाइन. 

CBSE, केवी या फिर नवोदय स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर कैसे बने, क्या CTET परीक्षा है जरूरी?
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 06, 2025, 07:38 PM IST
Share

How to Become Teacher: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त कोई स्कूल हो, या केवी या नवोदय विद्यालय ..अब कक्षा 9वीं और 12वीं के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर बनने की राह आसान नहीं होगी. संभावना है कि इस कक्षाओं में भी पढ़ाने के लिए अब सीटीईटी परीक्षा देनी होगी. इसको लेकर जल्द की गाइडलाइन जारी की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार, एनसीटीई (NCTE) की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन तैयार किया जा रहा है. सीबीएसई और एनसीटीई दोनों ही इसपर मिलकर काम कर रहे हैं. बता दें, अब तक सीटीईटी की परीक्षा दो लेवल पर ली जाती है, जिसमें कक्षा 1-5 और 6-8 शामिल हैं, लेकिन अब हो सकता है कि ये परीक्षा नौंवी से बारहवीं के लिए आयोजित होगी. गाइडलाइन जारी होने के बाद से इस साल या फिर अगले साल से इन कक्षाओं में पढ़ाने के लिए परीक्षा शुरू हो सकती है. 

CBSE Compartment Result: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट नहीं हुआ क्लियर? जानिए अब क्या है अगला रास्ता

बता दें, कि अभी 9वीं और 12वीं में टीचर बनने के लिए बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन की जरूरत होती है. हालांकि, कुछ स्कूलों में इसके साथ सीटीईटी परीक्षा पास करना भी जरूरी कर दिया है.   

क्या है सीटीईटी?
सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test). ये एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. इसका उद्देश्य ये तय करना होता है कि कोई व्यक्ति स्कूल में टीचर बनने के लिए योग्य है या नहीं, जो कैंडिडेट डीएलएड या बीएड जैसे कोर्स कर चुके हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.  इस परीक्षा को पास करने के बार उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन स्कूलों जैसे- केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालस और कई सारे प्राइवेट स्कूलों में टीचर के पद पर योग्य माने जाते हैं.

SDM बनने के बाद कितनी होती है कमाई? दमदार पावर के साथ मिलती है तगड़ी सैलरी! जानें बेनिफिट्स

Read More
{}{}