trendingNow12630877
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Delhi Chunav 2025: वोट डालने जा रहे हैं तो घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है प्रोसेस

How to Check Name in Voter List: ऑनलाइन पोर्टल आपको अपनी जानकारी अपडेट करने या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसानी से पूरा करने में सक्षम बनाता है.

Delhi Chunav 2025: वोट डालने जा रहे हैं तो घर बैठे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है प्रोसेस
chetan sharma|Updated: Feb 04, 2025, 01:11 PM IST
Share

Voter List Main Naam Kaise Dekhe: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, 5 फरवरी को मतदान होने में बस एक दिन बाकी है. जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आ रही है, वोटर्स के लिए वोटर लिस्ट में अपना नाम वेरिफाई करना जरूरी है. लिस्टेड होना जरूरी है, क्योंकि केवल वे ही मतदान करने के पात्र होंगे जिनके नाम इसमें होंगे.

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक?

अपना नाम चेक करने में आपकी सहायता के लिए यहां स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है:

स्टेप 1:  आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:  भारत के चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर जाएं  और फिर सर्च बार में "वोटर लिस्ट" खोजें.

स्टेप 2:  वोटर सर्विस सेक्शन पर जाएं:  होमपेज पर 'Voter Services' टैब देखें. वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने से संबंधित ऑप्शन सर्च करने के लिए इस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: 'find polling station' या  'voter list' चुनें:  आपको 'मतदान केंद्र खोजें' या 'चेक वोटिंग स्टेटस' जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे. आगे बढ़ने के लिए 'वोटर लिस्ट' पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अपना राज्य चुनें:  अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट तक पहुंचने के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से दिल्ली का सेलेक्ट करें.

स्टेप 5: जरूरी डिटेल दर्ज करें: वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिए आपको अपना नाम, आयु और राज्य जैसी डिटेल दर्ज करने की जरूरत हो सकती है.

स्टेप 6: लिस्ट सर्च करें: डिटेल दर्ज करने के बाद, सर्च बटन पर क्लिक करें. यदि आपका नाम रजिस्टर है तो वह दिखाई देगा.

स्टेप 7: अपनी डिटेल वेरिफाई करें: सुनिश्चित करें कि आपका नाम, आयु और मतदान केंद्र समेत सभी डिटेल सही हैं.

स्टेप 8: अपनी जानकारी प्रिंट करें या सुरक्षित रखें: यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो मतदान के दिन अपने रेफरेंस के लिए जानकारी प्रिंट करने या सेव रखने पर विचार करें.

कभी सब्‍जीवाले ने फ्री में दी थी सब्जियां, 14 साल बाद संतोष ने डीएसपी बनकर सलमान को खोजा

नोट: वोटर्स को ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपको अपने वोटिंग डिटेल में कोई गलती मिलती है या आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है, तो ऑनलाइन पोर्टल आपको अपनी जानकारी अपडेट करने या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसानी से पूरा करने में सक्षम बनाता है. इसके अलावा, यदि आपको अपना नाम सर्च करने में कोई समस्या आती है, तो चुनाव आयोग सहायता के लिए एक हेल्पलाइन प्रदान करता है.

Success Story: कौन हैं यूपी के गौतम बुद्ध नगर के DM? IAS बनने से पहले यहां करते थे काम

Read More
{}{}