trendingNow12798002
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Best Resume Ideas: अपने CV में जोड़ लें ये 5 चीजें, फटाफट मिलने लगेगी नौकरी!

How to Make Best Resume: अगर आप भी लगातार नौकरी को लेकर परेशान हैं, तो आज ही अपने सीवी में इन स्किल्स को जोड़ लें. 

Best Resume Ideas: अपने CV में जोड़ लें ये 5 चीजें, फटाफट मिलने लगेगी नौकरी!
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 12, 2025, 06:15 PM IST
Share

Best Resume Ideas for Freshers: कई बार देखने को मिलता है कि लोग कई जगहों पर नौकरी के लिए प्रयास करते हैं, लेकिन उनका सेलेक्शन किसी ना किसी वजह से नहीं हो पाता है. ऐसे में सबसे बड़ी वजह आपकी सीवी भी होती है क्योंकि अक्सर लोग सीवी में सरल तरीके से बेसिक जानकारी लिखकर नौकरी के लिए चले जाते हैं. ऐसे में आपको ये गलती नहीं करनी है. इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे स्किल्स जिसे अगर आप अपने सीवी में जोड़ लेते हैं, तो आपको फटाफट अच्छी नौकरी मिल सकती है. 

कहीं भी नौकरी के लिए जाएं, सबसे पहले कंपनी आपके सीवी को ही देखती है. अगर सीवी अच्छी हो तो आपके नौकरी के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप सीवी बहुत साधारण सी है तो आज ही नीचे बताई गई स्किल्स को अपनी सीवी में एड कर लें. 

1. क्रिटिकल थिंकिंग
क्रिटिकल थिंकिंग यानी की आप किसी भी स्थिति में अलग-अलग तरीके से कामों के प्रति अपना दिमाग लगा सकते हैं और काम को बेहतर तरीके से करने में सक्षम हैं. ये स्किल्स आपकी हर जगह काम आएगी. 

2. कम्युनिकेशन मास्टरी
सिर्फ बोलने आना या लिखना ही सबकुछ नहीं होता है. हर चीज अपना एक तरीका होता है. अगर आप किसी बात को सही तरीके से कहते हैं तो उसका सामने वाले पर अच्छा असर पड़ता है और काम भी अच्छे से हो पाता है. 

3. डिजिटल लिटरेसी
नार्मल टेक्नोलॉजी की जानकारी तो हर कोई रखता है. आपको थोड़ा अलग करने की कोशिश करनी चाहिए. जैसे नए टूल्स को सीखना, ऑटोमेशन को समझना, क्लाउड प्लेटफॉर्म पर काम करना, यह सब डिजिटल लिटरेसी है. 

Ahmedabad Plane Crash: इतने बड़े हवाई जहाज में किस जगह और कितने लीटर का होता है फ्यूल टैंक?

4. टाइम मैनेजमेंट
टाइन मैनेजमेंट दिखाता है कि आप कितने जिम्मेदार और अनुशासित है. ये ऐसी चीज है जो हर कंपनी अपने कर्मचारी से चाहती है क्योंकि अगर आप सही समय पर अपने काम को पूरा करते हैं तो कंपनी आपको वर्क के लिए पहले अपरोच करेगी.   

5. स्टोरीटेलिंग
आपके अंदर स्टोरीटेलिंग की स्किल्स भी होनी चाहिए. आपको अपनी बात को स्टोरी की तरह बताना चाहिए. इससे समझने वाले को चीजें जल्दी समझ आ सकती है. चाहे आप कोई आइडिया बता रहे हों, या फिर कोई सामान बेच रहे हों, जो लोग एक अच्छी कहानी में अपनी बात को रखते हैं लोग उन्हें सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. 

Read More
{}{}