Resume Mistakes to Avoid: अगर आप लंबे वक्त से नौकरी के लिए तलाश कर रहे हैं और आपकी रिज्यूमे कहीं भी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट नहीं हो रही है तो हो सकता है कि आपकी सीवी में कुछ गलतियां हों. ऐसे में आपको इन गलतियों को सुधारना चाहिए और सही फॉर्मेट में रिज्यूमे को बनना चाहिए. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी पुराने रिज्यूमे से कुछ डिटेल्स को बदल कर एक अच्छा सीवी बना सकते हैं.
1. जो जरूरी नहीं है उसे हटा दें
अगर आप भी रिज्यूमे में डेट ऑफ बर्थ, सिंगल या शादीशुदा आदि चीजें शामिल किए हुए हैं. तो आप अभी इसे हटा दें. इसकी जगह आप कुछ नई चीजें एड कर सकते हैं. रिज्यूमे में आप मोबाइल नंबर और ईमेल को जरूर लिखे ताकी आपसे आसानी से संपर्क किया जा सके.
2. ज्यादा पुरानी चीजें हटा दें
अगर आपके रिज्यूमे में 10 साल से पुरानी कोई डिटेल है तो इसे हटा दें. वहीं, ध्यान रखें कि रिज्यूमे को 1-2 पेज का ही रखें, जिससे हायरिंग मैनेजर को पढ़ने में आसानी हो.
3. अनुभव को रिज्यूमे में जरूर लिखें
रिज्यूमे को बनाते वक्त ये ध्यान रखें कि आप जिस कंपनी के लिए ये रिज्यूमे बना रहे उसी से जुड़ी चीजें सीवी में लिखी हो. वहीं, कुछ लोग स्कूल में प्राइज या किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल की भी डिटेल रिज्यूमे में लिख देते हैं. ऐसे में आप इसे ना लिखें ये नौकरी के लिए रेलिवेंट नहीं है.
Modeling में बनाना हैं करियर तो अपनाएं ये टिप्स, जानें क्या होनी चाहिए एजुकेशन
4. जो पता न हों उसे रिज्यूमे में शामिल न करें
कई बार नौकरी के लिए लोग ऐसी चीजें ही सीवी में शामिल कर लेते हैं जिनके बारे में उन्हें खुद भी पता नहीं होता है. ऐसे में जब इंटरव्यू के दौरान एचआर उनसे इसके बारे में सवाल करता है तो वे जवाब नहीं दे पाते. इसलिए ऐसी चीजें रिज्यूमे में नहीं डाल दें. ऐसा करने से आपकी नौकरी के चांसेस कम हो सकते हैं.
5. लिखें प्रोफेशनल समरी
कोशिश करें कि आप पुराने करियर ऑब्जेक्टिव से बचें. इसकी जगह आप 2-3 लाइन की प्रोफेशनल समरी लिखें जो आपके अनुभव और स्किल्स को हाइलाइट करें.