Panchayat Sachiv: अगर आप गांव इलाके से आते हैं या फिर आपने काफी चर्चित पंचायत वेब सीरीज देखी है तो आप जानते ही होंगे कि पंचायत सचिव का पद कितना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन आप ये जानते हैं कि आखिर कैसे कोई पंचायत सचिव बन सकता है, कौन सी परीक्षा देनी होती है? कितनी सैलरी मिलती है? अगर नहीं पता तो इस खबर में जानिए सारी डिटेल.
वैसे हर राज्य में पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग होती है.पंचायत सचिव बनने के लिए हर किसी परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है. दरअसल, पंचायत में सचिव का पद ग्रामीण प्रशासनिक ढांचे में एक सबसे अहम पद होता है. बता दें, ये पद राज्य सरकार के अंतर्गत आता है. पंचायत वेब सीरीज भी सचिव और गांव के माहौल के ऊपर बनी हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है. हाल ही में पंचायत 4 सीरीज रिलीज हुआ है.
बचपन में उठ गया सिर से पिता का साया! मां ने की दूसरी शादी, बिना घर-परिवार अकेले संघर्ष करके बनीं IITian
किस राज्य में कौन सी परीक्षा
पंचायत सचिव कैसे बनते हैं ?
अलग-अलग राज्यों में पंचायत सचिव बनने के लिए अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया है, लेकिन बेसिक रूप से इसके लिए परीक्षा राज्य की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (SSSC) या लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) के माध्यम से होती है. हर राज्य में अलग-अलग सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन इस परीक्षा को आयोजित करता है.
कैसे होता सेलेक्शन ?
पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया कई लेवल पर की जाती है. इन परीक्षा में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू और फिर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करना होता है. इनमें सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स ही इस सचिव पद के लिए योग्य माने जाते हैं.
पंचायत सचिव की सैलरी ?
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव की शुरुआती सैलरी 21,700 से 29,200 रुपये महीना होती है. इसके अलावा DA + HRA + अन्य भत्ते के लिए 8,000 से 12,000 रुपये दिए जाते हैं. हालांकि, अलग-अलग राज्यों में सैलरी अलग हो सकती है.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
पंचायत सचिव बनने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा या फिर बेसिक नॉलेज होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.