CUET में टॉप स्कोर करना है तो करेंट अफेयर्स की तैयारी से डर लगता है? सही तरीका अपनाओगे तो जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) एकदम आसान लगेगा. कम टाइम में करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए ये 6 टिप्स ट्राई कर सकते है.
अच्छी खबरों के भरोसेमंद सोर्स चुनो
फालतू की खबरें पढ़ने से अच्छा है, 2-3 बढ़िया न्यूज चैनल या अखबार देखो, जो सही खबर दिखाते हों. सब कुछ पढ़ने की जगह बस जरूरी चीजें पढ़ो, दिमाग भी शांत रहेगा और समझ भी आएगी.
काम की समरी पढ़ें
करेंट अफेयर्स के बढ़िया एप्स या डेली समरी देखो, जो बड़ी-बड़ी खबरों को छोटे-छोटे पॉइंट्स में बताते हैं. इनसे एग्जाम में आने वाली जरूरी चीजें पढ़ लोगे, टाइम भी बचेगा और अपडेट भी रहोगे.
दुनिया में क्या चल रहा है, उस पर नजर रखो
चुनाव, लड़ाई-झगड़े, क्लाइमेट चेंज जैसी बड़ी घटनाओं पर ध्यान दो. आजकल की इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी में क्या नया हो रहा है, वो भी देखो, ये सब एग्जाम में आ सकता है.
एग्जाम में आने वाले टॉपिक पर ध्यान दें
देश की राजनीति, इकोनॉमी, पर्यावरण और दूसरे देशों से रिश्ते, ये सब पढ़ें. बड़े-बड़े लोगों के बारे में और अवार्ड्स के बारे में भी जान लें, ऐसे सवाल अक्सर आते हैं.
इस देश में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए 13000000 रुपये की स्कॉलरशिप, खुद 'पीएम' ने की घोषणा
सोशल मीडिया का समझदारी से इस्तेमाल करें
फालतू की खबरें देखने से अच्छा है, अच्छे जर्नलिस्ट, एक्सपर्ट्स और सरकारी अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं. ऐसे ग्रुप्स में शामिल हो सकते हैं जहां लोग खबरों पर बात करते हैं, अलग-अलग राय मिलती है.
वाह! केरल और गोवा ने तो कमाल कर दिया, दिल्ली-UP बिहार को भी इनसे सीखना चाहिए?
देखकर सीखने वाले तरीके अपना सकते हैं
वीडियो समरी और ग्राफिक्स देखें, जो मुश्किल चीजों को आसानी से समझाते हैं. इन्फोग्राफिक्स और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन से आंकड़े और मुश्किल चीजें जल्दी याद हो जाती हैं.
Social Media: सोशल मीडिया से पढ़ाई? जी हां ये मुमकिन है! ये हो सकते 8 कमाल के तरीके