trendingNow12807645
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Police Recruitment Answer Key 2025: पुलिस भर्ती की आंसर की जारी, आपने भी दिया था पेपर तो कर लीजिए चेक

Police Answer Key 2025 Download: अगर आपको किसी सवाल के जवाब पर कोई आपत्ति है, तो आप 25 जून, 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

Police Recruitment Answer Key 2025: पुलिस भर्ती की आंसर की जारी, आपने भी दिया था पेपर तो कर लीजिए चेक
chetan sharma|Updated: Jun 19, 2025, 03:12 PM IST
Share

HPPSC Police Answer Key: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने कांस्टेबल (पुरुष और महिला), क्लास-III (गैर-राजपत्रित) पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. यह परीक्षा 15 जून, 2025 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hppsconline.hp.gov.in/HPPSC/ApplicantRegistration/Home/Login पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं. अगर आपको किसी सवाल के जवाब पर कोई आपत्ति है, तो आप 25 जून, 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

HP पुलिस आंसर-की 2025: एक नज़र में

  • परीक्षा का नाम - हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग

  • पद का नाम - कांस्टेबल (पुरुष और महिला)

  • कुल पद - 1,088

  • आंसर-की की स्थिति - जारी हो गई है

  • आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट- 25 जून, 2025

  • आधिकारिक वेबसाइट - hppsc.hp.gov.in

HP पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2025 कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके HP पुलिस आंसर-की 2025 की PDF डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर "Constable (Male & Female), Class-III (Non-Gazetted) in Himachal Pradesh Police Department" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो में आपको आंसर-की की PDF मिलेगी.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

HP पुलिस आंसर-की 2025 पर आपत्ति कैसे दर्ज कराएं?

अगर आपको प्रोविजनल आंसर-की के किसी भी जवाब पर आपत्ति है, तो आप सहायक दस्तावेज़ों/ संदर्भों के साथ ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध है. आप 25 जून, 2025 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

QS World University Rankings 2026 में भारत का डंका! क्या आपका कॉलेज है टॉप 10 में, लिस्ट में देखें किसने मारी बाजी? 

  • आपको हर आपत्ति वाले सवाल के लिए 100/- रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क ऑनलाइन मोड में ही जमा करना होगा.

  • फीस जमा करने का लिंक आपत्ति को अंतिम रूप से जमा करने से पहले दिखाई देगा.

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आपत्ति दर्ज कराने से पहले सभी ज़रूरी दस्तावेज़ और संदर्भ तैयार रखें.

  • HP Police Answer Key 2025 Download Link

QS World Ranking 2026: दुनिया में कौन सी यूनिवर्सिटी टॉप पर, आपके वाली किस नंबर पर है?

Read More
{}{}